वीडियो गेम लवर्स के लिए खुशखबरी, 25वें लेवल तक फ्री हुआ 'Knockout City'
आज से शुरू हुए जून के महीने में वीडियो गेम के शौकीनों के लिए खुशखबरी ये है कि अब आप इस नॉकआउट सिटी (Knockout City) को डाउनलोड कर सकते हैं और तब तक मुफ्त में खेल सकते हैं जब तक कि आप लेवल 25 तक नहीं पहुंच जाते.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: पिछले महीने जब EA ने अपने वीडियो गेम नॉकआउट सिटी (Knockout City) को लॉन्च किया था तो इसे 30 मई तक सभी के लिए फ्री कर दिया था. ये एक पेड गेम है ऐसे में अगर आप तब फ्री प्रमोशन ऑफर का फायदा उठाने से चूक गए थे तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल कंपनी गेम लवर्स के लिए एक और सुनहरा मौका लेकर आई है. अब आप 20 डॉलर का भुगतान किए बगैर इस मल्टीप्लेयर डॉजबॉल गेम (Multiplayer dodgeball game) को खेल सकते हैं.