आज लॉन्च होगा Windows 11, जानिए क्या है खूबियां
Advertisement

आज लॉन्च होगा Windows 11, जानिए क्या है खूबियां

Microsoft Windows 11 Launch Event: Microsoft का Windows 11, 24 जून यानी की आज लॉन्च होगा. नए विंडोज के लॉन्चिग इवेंट में Microsoft के CEO सत्या नडेला शिरकत करेंगे. कहा जा रहा है कि कंपनी इस बार क्लाउड आधारित विंडोज पेश कर सकती है. विंडोज 11 के साथ कई बदलाव हो सकते हैं. आपके एक्सपीरियंस में कई चेंज आ सकते हैं.

आज लॉन्च होगा Windows 11, जानिए क्या है खूबियां

नई दिल्ली: Microsoft का Windows 11, 24 जून यानी की आज लॉन्च होगा. नए विंडोज के लॉन्चिग इवेंट में Microsoft के CEO सत्या नडेला शिरकत करेंगे. कहा जा रहा है कि कंपनी इस बार क्लाउड आधारित विंडोज पेश कर सकती है. विंडोज 11 के साथ कई बदलाव हो सकते हैं. आपके एक्सपीरियंस में कई चेंज आ सकते हैं. आइए जानते हैं इस Windows 11 में क्या होगा खास

कौन कर सकेगा इस्तेमाल
Windows 11 का इस्तेमाल अब Window 7 और Window 8.1 चलाने वाले यूजर्स भी कर सकते हैं. Window 11 का इस्तेमाल अभी तक सिर्फ Window 10 चलाने वाले यूजर्स की कर पा रहे थे लेकिन अब Window 7 और Window 8.1 वाले यूजर्स भी फ्री अपग्रेड के तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें, WhatsApp: बिना नंबर सेव किए इस तरह से करे मैसेज, नही होगी कोई परेशानी 

सिस्टम में होगी ये खूबियां
इस सिस्टम में नया स्टार्ट मेन्यू होगा. इसका इंटरफेस Window 10 से काफी अलग होगा. अगर आपके Window 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं तो Window 11 का फ्री अपग्रेड आपको भी मिल सकता है. Windows 11 के साथ कंपनी विजुअल चेंज तो करेगी, लेकिन साथ ही फीचर्स भी नए मिलेंगे. डिजाइन, ऑडियो से लेकर फोल्डर का आकार और शेप भी बदल सकता है. स्टार्ट मेन्यू और टास्कबार में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसमें Xbox Auto HDR का सपोर्ट और, ब्लूटूथ ऑडियो को बेहतर बनाया जा सकता है. माइक्रोसॉफ्ट एक नए एप स्टोर पर भी काम कर रहा है. Statcounter द्वारा जारी किए गए एक रिकॉर्ड के मुताबिक Window 10 के बाद Window 7 दुनिया भर का दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम है. मई तक विंडोज 7 का मार्केट शेयर 15.52% है. वहीं Window 8.1 तीसरे नंबर पर है और इसका मार्केट शेयर 3.44% है जबकि Window 8 की हिस्सेदारी सिर्फ 1.27% ही है.

Trending news