Microsoft Shutting Down this Service: सामने आई खबरों और रिपोर्ट्स के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) अपनी एक बेहद लोकप्रिय सर्विस को बंद करने जा रहा है. इस सर्विस का इस्तेमाल पिछले 27 साल से होता आ रहा है लेकिन अब ये खत्म की जा रही है..
Trending Photos
Microsoft Internet Explorer Retires after 27 Years of Service: इंटरनेट के बिना एक भी दिन गुजारना नामुमकिन-सा लगता है. कई सालों से हम सर्च इंजन और वेब ब्राउजर्स का इस्तेमाल करते आए हैं जिनमें पहले कुछ वेब ब्राउजर्स में माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्स्प्लोरर (Microsoft internet Explorer) का नाम शामिल है. आपको बता दें कि 27 सालों तक इस्तेमाल किये जाने के बाद इस सेवा को अब बंद किया जा रहा है. आइए इसके बारे में और जानते हैं..
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के वेब ब्राउजर, इंटरनेट एक्स्प्लोरर (Internet Explorer) को साल 1995 में, विंडोज 95 (Windoes 95) के 'प्लस ऐड ऑन पैकेज' के अंतर्गत लॉन्च किया गया था. इस वेब ब्राउजर के आने वाले वर्जन और अपडेट फ्री डाउनलोड या इन-सर्विस पैक्स के तहत उपलब्ध थे.
माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्स्प्लोरर (Microsoft Internet Explorer) को बहुत पसंद किया गया था और इसे कई लोगों ने इस्तेमाल किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2003 में इस वेब ब्राउजर का पीक था क्योंकि इस समय, इंटरनेट एक्स्प्लोरर का यूसेज शेयर 95 प्रतिशत था. फिर, समय के साथ जैसे-जैसे नए ब्राउजर आते गए, इस वेब ब्राउजर का यूजर बेस कम होता गया.
आपको बता दें कि सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 जून, 2022 को माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्स्प्लोरर (Microsoft Internet Explorer) को कंपनी अंतिम विदाई देने वाली है. इस वेब ब्राउजर सेवा को बंद करने की प्रक्रिया पहली बार 2016 में शुरू हुई थी. 30 नवंबर, 2020 को माइक्रोसॉफ्ट टीएमएस (Microsoft Teams) पर इंटरनेट एक्स्प्लोरर चलना बंद हो गया और माइक्रोसॉफ्ट 365 (Microsoft 365) ने 17 अगस्त, 2021 से इंटरनेट एक्स्प्लोरर को सपोर्ट करना बंद कर दिया था.