दमदार ऑफर के साथ लॉन्च हुआ 3 कैमरे वाला Moto X, ये हैं फीचर्स
Advertisement

दमदार ऑफर के साथ लॉन्च हुआ 3 कैमरे वाला Moto X, ये हैं फीचर्स

फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट फ्लैश के अलावा इसमें आईपी-68 रेटिंग है. जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित रखती है.

मोटो एक्स 4 में दो रियर कैमरे के साथ एक फ्रंट कैमरा दिया गया है.

नई दिल्ली : दिवाली का फेस्टिव सीजन पूरा होने के बाद लेनेवो (Lenovo) ने अपना नया दमदार स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बार मोटो के X सीरीज फोन को बाजार में पेश किया है. नया लॉन्च किया गया मोटो एक्स 4 (Moto X4 ) फोन फिलहाल एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट और मोटो हब पर उपलब्ध होगा. फोन में कई ऐसी खासियत हैं जो इसे इसकी रेंज वाले अन्य फोन में अलग बनाती हैं. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट फ्लैश के अलावा इसमें आईपी-68 रेटिंग है. जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित रखती है.

  1. लेनोवा ने मोटो एक्स को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है
  2. मोटो एक्स4 में 5.2 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्पले
  3. फोन फ्लिपकार्ट पर और मोटो हब पर उपलब्ध होगा

लेनोवो का दावा है कि नया मोटो एक्स 4 (Moto X4 ) फोन नए स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. यह इंडियन मार्केट में स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है. फिलहाल इस डुअल सिम स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. फोन की बिक्री सोमवार रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. आगे विस्तार से बता करते हैं मोटो एक्स 4 के फीचर्स और इससे जुड़ी कुछ खास बातें.

डिस्पले
मोटो एक्स4 (moto x4) में 1080x1920 रिज्यूलूशन वाला 5.2 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्पले है. फोन में 2.2 गीगा हर्टज का स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 508 जीपीयू है.

यह भी पढ़ें : 6,999 रुपये में मोटो ने लॉन्‍च किया Moto C Plus

मेमोरी
फोन को 32 GB और 64 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह एंड्रायड 7.1 नूगा पर रन करता है.

कैमरा
फोन में डुअल कैमरा सेटअप में अपर्चर एफ/2.0, डुयल ऑटोफोकस, पीडीएएफ के साथ 12 MP सेंसर और अपर्चर एफ/2.2 और 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 MP का सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए अपर्चर एफ/2.0 व सेल्फी फ्लैश के साथ 16 MP का सेंसर है. फ्रंट कैमरा फेस फिल्टर, ब्यूटिफिकेशन मोड और प्रोफेशनल मोड से लैस है.

बैटरी
नए स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 mAh की बैटरी है. कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि 15 वाट का टर्बो पावर चार्जर फोन को 15 मिनट में 6 घंटे की बैटरी लाइफ जितना चार्ज कर देगा. फोन का वजन 163 ग्राम है. फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है.

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G एलटीई, 3G, 2G, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है. इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर, जायरोस्कोप और सेंसर हब जैसे सेंसर दिए गए हैं.

दो वेरिएंट
मोटो एक्स4 (moto x4) को दो वेरिएंट 3 GB रैम और 4 GB रैम के साथ पेश किया गया है. 3 GB रैम वाले वेरिएंट की इंटरनल स्टोरेज 32 GB है, वहीं 4 GB रैम वाले वेरिएंट का इंटरनल स्टोरेज 64 GB है. दोनों वेरिएंट डुयल सिम सपोर्ट करते हैं.

कीमत और ऑफर
मोटो एक्स4 के 3 GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए है. वहीं 4 GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए है. यह हैंडसेट सुपर ब्लैक और स्टर्लिंग ब्लू कलर वेरिएंट में फ्लिपकार्ट पर और मोटो हब पर उपलब्ध होगा. लॉन्च ऑफर में आपको एक्सचेंज ऑफर के तहत 2,500 रुपए का अतिरिक्त फायदा मिलेगा. चुनिंदा मोटोरोला का स्मार्टफोन यूज कर रहे यूजर को अपग्रेड ऑफर के तहत मोटो एक्स4 खरीदने पर 3000 रुपए का फायदा मिलेगा.

यदि आपके पास एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो आपको 10 प्रतिशत अतिरिक्त कैशबैक का ऑफर मिलेगा. इसके अलावा 50 फीसदी बायबैक गारंटी का ऑफर भी दिया जा रहा है. फोन खरीदने पर 340 GB तक एयरटेल डाटा मिलेगा.

Trending news