Trending Photos
Motorola बहुत जल्द नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Moto G32 होगा. टिपस्टर मुकुल शर्मा ने एक वीडियो में डिवाइस के डिज़ाइन के साथ-साथ इसके प्रमुख विनिर्देशों का पहले ही खुलासा कर दिया है. Moto G32 की कीमत काफी कम होने वाली है. फोन में 50MP का शानदार कैमरा मिलेगा और इसके डिजाइन को भी खूब पसंद किया जा रहा है. आइए जानते हैं Moto G32 का डिजाइन और फीचर्स...
Moto G32 Color Options
पहले अफवाहों ने सुझाव दिया था कि डिवाइस भारतीय बाजार में एक एंट्री-लेवल यूनिसोक चिपसेट से लैस होगा. टिपस्टर स्पष्ट करता है कि डिवाइस में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट है, जो Moto G32 के यूरोपीय वर्जन में भी मौजूद है. जैसा कि वीडियो से देखा जा सकता है, Moto G32 एक ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है.
[Exclusive] moto g32 is launching tomorrow in India. Ahead of launch, here's the first hands-on look of the Indian variant of the device for the #stufflistingsarmy
Feel free to retweet.#motorola #motog32 #AllYouWant pic.twitter.com/Il5zpgO2GY— Mukul Sharma (@stufflistings) August 8, 2022
Moto G32 Design
हालांकि, इसमें एक अतिरिक्त रेड कलरवे भी मिलेगा. डिवाइस के डिस्प्ले में नैरो बेजल और थिक बॉटम चिन है. इसका फ्रंट कैमरा डिस्प्ले पर सेंटर्ड पंच होल में रखा गया है. दायीं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर है. इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक, स्पीकर ग्रिल, सिम कार्ड ट्रे और चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट भी है.
Moto G32 Specifications
Moto G32 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ LCD डिस्प्ले पैनल है. डिवाइस में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज (माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक विस्तार योग्य) के साथ जोड़ा गया स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट है.
Moto G32 Camera
ऑप्टिक्स के लिए, डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लाता है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो यूनिट होता है. फ्रंट में, G32 सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP कैमरा के साथ आता है.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर