जरा एक ऐसे स्मार्टफोन की कल्पना कीजिए जिसे आप अपनी पसंद के किसी भी आकार में मोड़ सकते हैं. यह किसी फ्यूचरिस्टिक फिल्म से निकला हुआ लगता है, लेकिन मोटोरोला ने इसे हकीकत बना दिया है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
Trending Photos
MWC 2024: मोटोरोला ने अपने नए आविष्कार से सबको चौंका दिया है - एक ऐसा फोन जो सिर्फ झुकता ही नहीं बल्कि मोड़ा भी जा सकता है. जी हां, सही सुना आपने. जरा एक ऐसे स्मार्टफोन की कल्पना कीजिए जिसे आप अपनी पसंद के किसी भी आकार में मोड़ सकते हैं. यह किसी फ्यूचरिस्टिक फिल्म से निकला हुआ लगता है, लेकिन मोटोरोला ने इसे हकीकत बना दिया है. आइए जानते हैं इसके बारे में...
Motorola's bendable phone
ये नया मोटोरोला फोन किसी जादू की चीज़ की तरह है. आप इसे मोड़ भी सकते हैं और इसकी मनचाहे आकार दे सकते हैं. आप चाहें तो इसे सीधा रखें या फिर मोड़कर इस्तेमाल करें, ये फोन हर तरह से काम करता है. इस टेक्नॉलॉजी से फोन बनाने का तरीका ही बदल जाएगा.
स्मार्टफोन बन जाएगा वॉच
पुराने फोल्डेबल फोन के उलट, ये नया मोटोरोला फोन अलग-अलग तरह से मुड़ सकता है, जिससे हर तरह के इस्तेमाल के लिए ये फायदेमंद हो जाता है. इसकी खास बात ये है कि इसे कलाई के चारों ओर लपेटा जा सकता है, जिससे ये एक 6.9 इंच की स्मार्टवॉच बन जाता है. इस फोन में कई तरह के इस्तेमाल के तरीके हैं, जैसे गेम खेलने के लिए "टेंट मोड" और वीडियो देखने के लिए "स्टैंड मोड" (जिसमें फोन को थोड़ा मोड़कर स्टैंड बनाया जा सकता है). सबसे खास बात ये है कि फोन की स्क्रीन अपने आप ही मुड़ने के हिसाब से बदल जाती है, जिससे ऐप्स और फंक्शन्स आसानी से चलाए जा सकते हैं.
इस फोन के पीछे स्टाइलिश ऑरेंज कलर का कपड़ा लगा है, और कलाई पर इसे मजबूती से पकड़ने के लिए एक चुंबक लगा हुआ है ताकि ये गिरे न. हालांकि, इसे घड़ी की तरह कलाई पर पहनना भले ही फैशनेबल लगे, लेकिन ये कितना आरामदायक है और लंबे समय तक पहना जा सकता है, इस पर सवाल उठते हैं.
होगी ज्यादा बैटरी की खपत
भले ही ये फोन बहुत मजेदार लगते हैं, लेकिन इन्हें मोड़ने-तोड़ने में कई दिक्कतें भी आ सकती हैं. बार-बार मोड़ने से ये फोन कमजोर पड़ सकते हैं और टूट भी सकते हैं. इन्हें मोड़ने का तरीका जटिल होने की वजह से इनमें खराबी आने का खतरा भी ज्यादा रहता है. साथ ही, ऐसी टेक्नोलॉजी के लिए ज्यादा बैटरी की जरूरत होती है, जिससे या तो बैटरी जल्दी खत्म हो जाएगी या फिर फोन बहुत भारी हो जाएगा.