Narayana Murthy ने जब रात 10 बजे ऑनलाइन मंगाया आटा, किस्सा सुनकर आ जाएगी चेहरे पर मुस्कान
Advertisement

Narayana Murthy ने जब रात 10 बजे ऑनलाइन मंगाया आटा, किस्सा सुनकर आ जाएगी चेहरे पर मुस्कान

नारायण मूर्ति (Infosys founder Narayana Murthy) ने इंटरव्यू में दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने रसोइए के साथ मिलकर रात 10 बजे ऑनलाइन आटा ऑर्डर किया.

 

Narayana Murthy ने जब रात 10 बजे ऑनलाइन मंगाया आटा, किस्सा सुनकर आ जाएगी चेहरे पर मुस्कान

Infosys Founder Narayana Murthy: इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति (Infosys founder Narayana Murthy) ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में दिलचस्प किस्सा सुनाया, जिसको पढ़कर आप भी समझ जाएंगे कि टेक्नोलॉजी ने हमारी लाइफ को कितना आसान बना दिया है. उन्होंने बताया कि पहले राशन खरीदने के लिए दूर जाना पड़ता था अब चुटकियों में घर पहुंच जाता है.

नारायण मूर्ति से एक दिन उनका रसोइया कहता है, 'सर, आपका डायबिटीज से बचाने वाला आटा कुछ दिन में खत्म हो जाएगा. अभी ऑर्डर करने की जरूरत पड़ेगी. मूर्ति ने रसोइए को पास बिठाया और अमेजन से ऑर्डर किया.'

रसोइए ने ऑर्डर किया खाना

नारायण मूर्ति ने कहा, 'मेरा रसोइया युवा है और ओडिशा से है. उसको ऑनलाइन ऑर्डर करना अच्छे से आता है. उसने तुरंत ऑर्डर कर लिया. उसको पता था कि 2 महीने के लिए कितना आटा चाहिए. उसने तुरंत आटे का ऑर्डर दे दिया. इससे समझ आता है कि टेक्नोलॉजी कितनी तेजी से आगे बढ़ रही है. इसने जीवन को कितना आसान बना दिया है.'

याद आए पुराने दिन

पुराने दिनों को याद करते हुए नारायण मूर्ति ने कहा कि एक समय मेरे चाचा गांव से शहर राशन लेने जाते थे. अब टेक्नोलॉजी को इसको सिंपल बना दिया है, इसलिए टेक्नोलॉजी को हमें धन्यवाद कहना चाहिए. अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन है तो आप घर बैठे कुछ भी ऑर्डर कर सकते हैं. टेक्नोलॉजी के कारण हम 24 घंटे कुछ भी पा सकते हैं. इसने प्रोडक्टिविटी को बढ़ा दिया है. 

टेक्नोलॉजी से हो रहा फायदा

उन्होंने कहा, 'एक समय था जब रात 10 बजे होम डिलीवरी नामुमकिन सी लगती थी. मेरे रसोइए ने जब आटा ऑर्डर किया उस वक्त रात के 10 बज रहे थे. एक समय ऐसा भी था जब शाम होते ही मार्केट बंद हो जाते थे. अब तो आप आधी रात को अपना मन-पसंद खाना खा सकते हैं. टेक्नोलॉजी से हर सेक्टर में फायदा हो रहा है.'

Trending news