Netflix Free Subscription वाले मैसेज को गलती से न करें Click, फोन में आ जाएगा Virus
Advertisement
trendingNow1881287

Netflix Free Subscription वाले मैसेज को गलती से न करें Click, फोन में आ जाएगा Virus

सिक्योरिटी फर्म चेक पॉइंट रिसर्च का दावा है कि दरअसल लोगों को Flix Online डाउनलोड करने को कहा जा रहा है. रिसर्च फर्म का कहना है कि हैकर्स इस ऐप का इस्तेमाल लोगों के मोबाइल में वायरस फैलाने के लिए कर रहे हैं.

Netflix Free Subscription वाले मैसेज को गलती से न करें Click, फोन में आ जाएगा Virus

नई दिल्ली: इस वक्त भारत के ज्यादातर यूजर्स फ्री में Netflix का सब्सक्रिप्शन पाना चाहते हैं. इसी का फायदा उठाते हुए हैकर्स अब लोगों को WhatsApp के जरिए एक फेक मैसेज भेज रहे हैं. इस मैसेज में Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन देने की बात कही जा रही है.

  1. मैसेज के जरिए फोन में फैलाया जा रहा है वायरस
  2. नेटफ्लिक्स फ्री सब्सक्रिप्शन से लुभाने की हो रही कोशिश
  3. जानें क्या है खतरा

Flix Online की ओर से भेजा जा रहा है फेक मैसेज

Indiatimes की रिपोर्ट के मुताबिक Flix Online ऐप के जरिए एक मैसेज लोगों को भेजा जा रहा है. सिक्योरिटी फर्म चेक पॉइंट रिसर्च का कहना है कि इस मैसेज को गलती से भी क्लिक न करें. ये आपके फोन में वायरस फैलाने का काम कर सकता है.

क्या है इस मैसेज में
जानकारी के अनुसार इस मैसेज में यूजर्स से कहा जा रहा है कि आपको मुफ्त में दो महीने का Netflix सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. मैसेज में Netflix जैसे दिखने वाले Flix Online ऐप का लिंक दिया गया है. हालांकि Flix Online App को क्लिक करने से कोई भी वीडियो नहीं चलता है.

VIDEO

लोगों की निजी जानकारी चुराता है ये ऐप
सिक्योरिटी फर्म चेक पॉइंट रिसर्च का दावा है कि दरअसल लोगों को Flix Online डाउनलोड करने को कहा जा रहा है. रिसर्च फर्म का कहना है कि हैकर्स इस ऐप का इस्तेमाल लोगों के मोबाइल में वायरस फैलाने के लिए कर रहे हैं.

गूगल ने हटाया इस ऐप को
रिपोर्ट के अनुसार Flix Online के बारे में पता चलने के तुरंत बाद Google ने अपने ऐप स्टोर से इस ऐप को हटा दिया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल द्वारा पिछले महीने इस ऐप को हटाने से पहले तक लगभग 500 यूजर्स इसे डाउनलोड कर चुके थे.

ये भी पढ़ें: FREE में देखें IPL का पूरा सीजन, पाएं Disney+ Hotstar का Free Subscription

 

बताते चलें कि इन दिनों लोगों की निजी जानकारी चुराने के मामलों में खासी बढ़ोतरी हुई है. कुछ दिन पहले फेसबुक से 53.3 करोड़ यूजर्स के डेटा चोरी हुआ है. हाल ही में प्रोफेशनल नेटवर्क साइट LinkedIn से ही लगभग 50 करोड़ यूजर्स का डेटा चोरी हुआ है. कुछ दिन पहले भारत के पेमेंट ऐप Mobikwik के कई यूजर्स का भी डेटा लीक हुआ है.

Trending news