अकेलापन दूर करने के लिए महिला ने 2011 में बनाया था YouTube चैनल, 'चटोरों' की बदौलत बन गईं करोड़पति
Advertisement
trendingNow12511979

अकेलापन दूर करने के लिए महिला ने 2011 में बनाया था YouTube चैनल, 'चटोरों' की बदौलत बन गईं करोड़पति

जब उनके बच्चे घर से करियर बनाने चले गए तो अकेलेपन से बचने के लिए उन्होंने खाना बनाना शुरू किया. धीरे-धीरे ये उनका काम बन गया. निशा की आसान रेसिपी, जो साफ-साफ स्टेप-बाय-स्टेप वीडियो में बताई जाती हैं.

अकेलापन दूर करने के लिए महिला ने 2011 में बनाया था YouTube चैनल, 'चटोरों' की बदौलत बन गईं करोड़पति

निशा मधुलिका, स्वादिष्ट घर का खाना बनाने के लिए जानी जाती हैं. एक समय वो टीचर थीं, लेकिन अब वो भारत की सबसे अमीर महिला यूट्यूबर्स में से एक हैं. ये सब उनके जुनून, मेहनत और बिजनेस करने की समझ की वजह से संभव हुआ है. जब उनके बच्चे घर से करियर बनाने चले गए तो अकेलेपन से बचने के लिए उन्होंने खाना बनाना शुरू किया. धीरे-धीरे ये उनका काम बन गया. निशा की आसान रेसिपी, जो साफ-साफ स्टेप-बाय-स्टेप वीडियो में बताई जाती हैं, लाखों लोगों को पसंद आती हैं, खासकर उन लोगों को जो हिंदी में खाना बनाने की रेसिपी देखना पसंद करते हैं.

आज है 43 करोड़ रुपये की संपत्ति

रिपब्लिक वर्ल्ड के मुताबिक, YouTube पर फेमस खाना बनाने वाली निशा मधुलिका की कुल संपत्ति 43 करोड़ रुपये है. उन्होंने 2011 में अपना YouTube चैनल शुरू किया और अब उनके 14.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वो भारत की सबसे फेमस कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं. लोग उनके आसान तरीके और घर का खाना बनाने के तरीके पसंद करते हैं.

निशा सिर्फ खाना बनाने तक ही सीमित नहीं हैं. उन्होंने टाटा ट्रस्ट्स के प्रोजेक्ट द्रुव जैसे कामों में भी मदद की है. इस प्रोजेक्ट का मकसद है कि गांव के लोगों को भी इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का फायदा मिले. निशा समाज के लिए अच्छे काम करने में भी यकीन रखती हैं.

निशा की कहानी हमें बताती है कि उम्र कभी भी किसी के सपनों के रास्ते में नहीं आती. चाहे कितना भी मुश्किल क्यों न हो, हमें अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए. निशा खाना बनाने में माहिर हैं, बिजनेस समझती हैं और समाज सेवा भी करती हैं. वो चाहती हैं कि लोग उन्हें हमेशा याद रखें.

Trending news