Nokia ने लॉन्च किया तगड़ी बैटरी वाला सस्ता-सुंदर-टिकाऊ Tablet, चकाचक डिजाइन और धांसू कैमरा; जानिए फीचर्स
Advertisement

Nokia ने लॉन्च किया तगड़ी बैटरी वाला सस्ता-सुंदर-टिकाऊ Tablet, चकाचक डिजाइन और धांसू कैमरा; जानिए फीचर्स

Tablet Under 18K: Nokia का एक कम कीमत वाला टैबलेट लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत काफी कम है. टैबलेट में तगड़ी बैटरी, बड़ी स्क्रीन और जबरदस्त कैमरा मिल रहा है. आइए जानते हैं Nokia T21 की कीमत और फीचर्स...

 

Nokia ने लॉन्च किया तगड़ी बैटरी वाला सस्ता-सुंदर-टिकाऊ Tablet, चकाचक डिजाइन और धांसू कैमरा; जानिए फीचर्स

Nokia C21 Plus और Nokia C31 को लॉन्च करने के साथ ही HMD Global ने इंडोनेशिया में एक टैबलेट लॉन्च किया है, जिसका नाम Nokia T21 है. यह टैबलेट पहले ही कई मार्केट में लॉन्च हो चुका है. लेकिन इंडोनेशियन मार्केट में अब आया है. टैबलेट को सिर्फ ग्रे कलर में ही पेश किया गया है. कीमत की बात करें तो इसको इडोनेशिया में 3299000 इंडोनेशियाई रुपिया में बेचा जाएगा, यानी लगभग 17,170 रुपये. इसकी सेल दिसंबर से शुरू होगी. आइए जानते हैं Nokia T21 के बारे में डिटेल में...

Nokia T21 Specs

Nokia T21 एल्यूमीनियम बॉडी के साथ आता है. इसमें 2000 x 1200 पिक्सल के रिजॉल्यूशन वाला 10.3-इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और 400 निट्स ब्राइटनेस है. इसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है जबकि 512GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन है. लेकिन बता दें, इंडोनेशियाई वर्जन केवल 64GB की इंटरनल मेमोरी के साथ आता है.

Nokia T21 Camera

Nokia T21 में एलईडी फ्लैश के साथ 8MP का रियर कैमरा है. आगे की तरफ सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा है. डिवाइस को धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP52 रेट किया गया है.

Nokia T21 Battery

Nokia T21 एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है, और कंपनी दो साल के एंड्रॉइड अपग्रेड और तीन साल तक मासिक सुरक्षा अपडेट देने का वादा करती है. यह 8,200mAh की बैटरी द्वारा संचालित है और 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news