WhatsApp में Delete किया हुआ मैसेज भी पढ़ा जा सकता है. अपनाएं ये Trick
Advertisement
trendingNow1800637

WhatsApp में Delete किया हुआ मैसेज भी पढ़ा जा सकता है. अपनाएं ये Trick

जब आपके WhatsApp चैट पर कोई मैसेज डिलीट करता है तो This message was deleted का नोटिफिकेशन दिखता है. जब ये मैसेज दिखता है तो मन में रुची जाग जाती है.

WhatsApp में Delete किया हुआ मैसेज भी पढ़ा जा सकता है. अपनाएं ये Trick

नई दिल्ली: इन दिनों WhatsApp पर ही ज्यादातर चैट्स हो रहे हैं. पर्सनल से लेकर सोशल और ऑफिशियल चैट अब WhatsApp पर ही हो रहे हैं. ऐसे में कई बार लोग मैसेज भेजकर डिलीट (Deleted messeges) भी कर देते हैं. मैसेज डिलीट होने पर मन बेचैन हो जाता है कि आखिर क्या लिखा हुआ था. पर अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आप WhatsApp पर डिलीट मैसेज (WhatsApp Deleted message recovery) भी बड़ी आसानी से पढ़ सकते हैं. हम बता रहे हैं तरीका...

  1. डिलीट मैसेज को आसानी से पढ़ा जा सकता है
  2. अपनाएं ये ट्रिक

जब आपके WhatsApp चैट पर कोई मैसेज डिलीट करता है तो This message was deleted का नोटिफिकेशन दिखता है. जब ये मैसेज दिखता है तो मन में रुची जाग जाती है. लेकिन लाख कोशिश के बावजूद आप उस मैसेज को नहीं पढ़ पाते हैं. लेकिन अब चिंता की जरूरत नहीं है. आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप मैसेज पढ़ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: WhatsApp में होगा बड़ा बदलाव, अब विज्ञापन देखने के लिए रहें तैयार

डिलीट मैसेज पढ़ने के लिए अपनाएं ये तरीका
-Google Play Store से WhatsRemoved+ ऐप को डाउनलोड करें
-ऐप को खोलते ही आपसे कुछ परमिशन मांगे जाएंगे इन्हें allow कर दें
-अब WhatsApp को एक्सेस करने की परमिशन को सेलेक्ट करें
-अब जब भी कोई WhatsApp पर मैसेज डिलीट करेगा, आप उसे यहां पढ़ सकते हैं
-ये ऐप सिर्फ एंड्रॉयड फोन्स पर ही उपलब्ध है

VIDEO

Trending news