सोशल मीडिया ऐप Instagram अब आपको Reels वीडियो के बैकग्राउंड स्कोर भी सेव करने देगा. ऐप में ये खास फीचर हाल ही में लॉन्च किया गया है. आप सिर्फ एक खास रील के ऑडियो को सेव ही नहीं, बल्कि पूरे ऑडियो पेज को सेव और शेयर भी कर सकते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: इन दिनों आपने अपने Instagram में चलने वाले Reels वीडियो के बैकग्राउंड में अलग-अलग गाने सुने होंगे. कुछ गानों के बारे में तो आपको जरूर पता होगा. लेकिन बीच में कई ऐसे गाने भी आ जाते हैं तो सुनने में तो बेहद प्यारे लगते हैं. लेकिन उन्हें डाउनलोड करने का तरीका नहीं पता होता. तो आज हम आपको ये तरीका भी बताते हैं.
सोशल मीडिया ऐप Instagram अब आपको Reels वीडियो के बैकग्राउंड स्कोर भी सेव करने देगा. ऐप में ये खास फीचर हाल ही में लॉन्च किया गया है. आप सिर्फ एक खास रील के ऑडियो को सेव ही नहीं, बल्कि पूरे ऑडियो पेज को सेव और शेयर भी कर सकते हैं. अच्छी बात ये भी है कि अब आप इस ऑडियो पेज को अपने दोस्तों के साथ डायरेक्ट मैसेज की तरह किसी भी अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट (instagram post) पर भी शेयर कर सकते हैं.
किसी भी मोबाइल में हो सकता है यूज
ये अपडेट वर्तमान में iOS और Android यूज़र्स दोनों के लिए उपलब्ध है. ये इंस्टाग्राम अपडेट उपयोगकर्ताओं को अपने रील वीडियो में इच्छित ऑडियो लाने की अनुमति देगा.
ऐसे करें ऑडियो सेव
ये भी पढ़ें: बंद हो रही Yahoo Answers सेवा, अपना डेटा डाउनलोड करने का है Last Chance
इंस्टाग्राम रील्स वीडियो के लिए पहले ऐसा विकल्प नहीं था. यूज़र्स के पास किसी वीडियो का ऑडियो सेव करने का ऑप्शन नहीं था.