कैमरे के तौर पर ओप्पो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन में सेल्फी कैमरे के तौर पर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: इन दिनों ज्यादातर मोबाइल कंपनियां अपने पुराने हैंडसेट्स के दामों में कटौती करने लगे हैं. हाल ही में कुछ बड़े ब्रैंड्स के फोन सस्ते हुए है. लेकिन इस बीच खबर है कि चीनी कंपनी ओप्पो ने भी अपने पॉपुलर स्मार्टफोन A33 (Oppo A33) के दाम घटा दिए हैं. फ्लिपकार्ट पर बैनर लाइव हुआ है जिसपर लिखा है, ‘Price Drop Alert!’. बताया गया है कि फोन का दाम इसके 3GB+32GB वेरिएंट का काम हुआ है.
जानिए कितने घटे दाम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओप्पो A33 को 11,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. लेकिन साल के अंत आते आते इसके दामों में कटौती का ऐलान कर दिया गया है. फ्लिपकार्ट ने इस फोन पर 1000 रुपये कम की कटौती कर दी गई है. सस्ता होने के बाद ये स्मार्टफोन 10,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. हालांकि अभी कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
ये हैं फीचर्स
ओप्पो का ये फोन 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स के साथ आता है. इसका स्क्रीन का रेजोलूशन 720×1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है. फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 20:9 का है. इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 3 जीबी रैम + 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Airtel के सबसे सस्ता Recharge के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान
फोन में ट्रिपल कैमरा
कैमरे के तौर पर ओप्पो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन में सेल्फी कैमरे के तौर पर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.