Oppo का Reno सीरीज स्मार्टफोन इस तारीख को होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Advertisement

Oppo का Reno सीरीज स्मार्टफोन इस तारीख को होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

टीज के मुताबिक, Oppo Reno फोन भारतीय बाजार में 28 मई को लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट में Oppo Reno के साथ-साथ Oppo Reno 10x Zoom Edition को भी लॉन्च किया जाएगा.

यह स्मार्टफोन केवल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. (फोटो साभार सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ओप्पो (Oppo) बहुत जल्द भारतीय बाजार में Oppo Reno सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने इस स्मार्टफोन को टीज किया है. फिलहाल, फोन की कीमत और सेल को लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है. उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन केवल ऑनलाइन उपलब्ध होगा. टीज के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेट अप दिया गया है. टीज के मुताबिक, Oppo Reno फोन भारतीय बाजार में 28 मई को लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट में Oppo Reno के साथ-साथ Oppo Reno 10x Zoom Edition को भी लॉन्च किया जाएगा.

Oppo Reno स्पेसिफिकेशन्स
Oppo Reno में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसे गोरिल्ला ग्लास 6 से सुरक्षित किया गया है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 710 processor लगाया गया है. इसके दो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे- 6GB+128GB, 6GB+256GB और 8GB+256GB. इसकी  बैटरी 3765 mAh की होगी. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी सेंसर  48 मेगापिक्सल और सेकेंड्री कैमरा 5 मेगापिक्सल होगा. सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल होगा. 

5000 में चाहते हैं विदेशी फोन जैसे फीचर्स? मार्केट में आया ये स्मार्टफोन

Oppo Reno 10x Zoom Edition स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का AMOLED फुल एचडी डिस्प्ले लगा हुआ है. स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 6 से सुरक्षित किया गया है. इसमें इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट की सुविधा दी गई है. इसकी बैटरी 4065 mAh की है. इस स्मार्टफोन के दो मॉडल- 6GB+128GB, 6GB+256GB और 8GB+256GB लॉन्च किए जाएंगे. स्टैंडर्ड मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे लगे हैं. सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल है.

एक न्यूज पेपर में इसकी कीमत का भी खुलासा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 6GB+128GB मॉडल की कीमत करीब 31000 रुपये, 6GB+256GB मॉडल की कीमत करीब 34000 रुपये और 8GB+256GB मॉडल की कीमत 37000 रुपये है.

Trending news