प्रीपेड ग्राहकों को Free Data का कूपन एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा. अगर एसएमएस में कूपन नहीं मिले तो यूजर एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App) के My Coupon सेक्शन में जाकर भी इसे क्लेम कर सकते हैं.
टेक साइट TelecomTalk के अनुसार एयरटेल ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए ही 5जीबी मुफ्त इंटरनेट डेटा देने का फैसला किया है. इसके लिए ग्राहकों को अपने मोबाइल पर Airtel Thanks का ऐप डाउनलोड करना होगा.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एयरटेल का नया 4G सिम खरीदने या फिर अपने कनेक्शन को 4G नेटवर्क में अपग्रेड कराने पर इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है.
एयरटेल के नए ऑफर के अनुसार ग्राहक जैसे ही Airtel Thanks का ऐप डाउनलोड करेंगे, उन्हें 1GB मुफ्त डेटा का कूपन मिल जाएगा. फिर आने वाले समय में बाकी 4जीबी डेटा भी दे दिया जाएगा.
एयरटेल ऑफर में ऐप डाउनलोड करने के बाद यूजर को अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा. इसके बाद हर 72 घंटे में 1GB डेटा का कूपन यूजर के मोबाइल में भेज दिया जाएगा.
प्रीपेड ग्राहकों को मुफ्त डेटा का कूपन एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा. अगर एसएमएस में कूपन नहीं मिले तो यूजर एयरटेल थैंक्स ऐप में My Coupon सेक्शन में जाकर भी इसे क्लेम कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़