Airtel में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 45 रुपये, 49 रुपये और 79 रुपये का रिचार्ज प्लान उपलब्ध है. एयरटेल के 48 रुपये वाले डेटा प्लान में 3 GB डेटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी 28 दिन होती है. वहीं अगर आप 98 रुपये का डेटा प्लान लेते हैं, तो इसमें आपको 12 जीबी का डेटा मिलेगा.
11 रुपये के रिचार्ज प्लान इसमें आपको अधिकतम 10 रुपये का टॉक-टाइम मिलेगा. इस प्लान के अलावा आप Jio के 20 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये के टॉक-टाइम वाले बेनिफिट प्लान भी चुन सकते हैं. जियो के डेटा प्लान की बात करें, तो ये 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये में आपको मिलेगा और इसके साथ आपको 1GB, 2GB, 6GB और 12GB डेटा लिमिट मिलेगी.
Vi का रिचार्ज प्लान 49 रुपये, 59 रुपये, 65 रुपये, 79 रुपये और 85 रुपये के साथ आता है. इसके टॉक टाइम प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.वहीं 400 MB और टॉक-टाइम ऑफर भी इसके साथ आपको मिलेगा. Vi का 48 रुपये वाले डेटा प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी और 48 GB मिलेगा. वहीं Vi के 98 रुपये के रिचार्ज प्लान में डबल डेटा ऑफर है. इसमें आपको 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 12GB डेटा मिलेगा.
BSNL के 94 रुपये और 95 रुपये के रिचार्ज में आपको 3GB हाई स्पीड डेटा प्लान मिलता है. इसमें वैलिडिटी 90 दिनों की है और 100 फ्री वॉयर मिनट मिलते हैं. ये प्लान दिल्ली और मुंबई के लिए है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़