26 जुलाई को Amazon Prime Day Sale शुरू होने वाली है. इस सेल में स्मॉर्टफोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज में बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में एसेसरीज और हेडफोन पर आपको भरपूर छूट मिल रही है. इसलिए अगर आप इसे लेने की योजना बना रहे हैं तो इस सेल का आप फायदा उठा सकते हैं. दो दिन की यह सेल Amazon Prime members के लिए हैं. अगर आप Prime member नहीं है तो इस सेल का हिस्सा नहीं बन सकती है. हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि आप सेल शुरू होने से पहले इसका सब्सक्रिप्शन नहीं ले सकते हैं. आप इसका सब्सक्रिप्शन एक दिन पहले ले सकते हैं और इसकी एक्सक्लूसिव डील का हिस्सा बन सकते हैं. सेल में हेडफोन पर 54 फीसद तक का डिस्काउंट है.
Ambrane Stringz 38 ईयरफोन का साउंड एक्सपीरियंस बढ़िया है. नए और बदले स्पीकर आपको रियल ऑडियो एक्सपीरियंस का एहसास कराते हैं. यह ईयरफोन सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ आ रहे हैं. इससे आपको पॉडकास्ट और लंबी बातचीन सुनना ज्यादा कारगर होगा.
हाल ही में लॉन्च किया गया Realme Buds Q2 सेल में 1,000 रुपये की छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है. यह एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है और 28 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है. यह आपको सेल में 2,499 रुपये में मिलेगा. वैसे इसकी कीमत 3,499 रुपये है.
8,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद सैमसंग गैलेक्सी बड्स+ 5,990 रुपये में सेल में मिलेगा. यह बेहतर कॉल गुणवत्ता के लिए एकेजी-ट्यून ड्राइवरों और 3-माइक्रोफोन सिस्टम के साथ आता है. यह 5,990 रुपये में मिल रहा है. वैसे इसकी कीमत 13,990 रुपये है.
OnePlus Bullets वायरलेस Z बास संस्करण 1,999 रुपये में Amazon sale में मिल रहा है और यह क्विक स्विच, क्विक पेयर, मैग्नेटिक कंट्रोल और 17 घंटे तक की बैटरी लाइफ जैसी सुविधाओं के साथ आता है. यह Amazon sale में 1999 रुपये में मिल जाएगा. वैसे इसकी कीमत 2190 रुपये है.
1,200 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद, Oppo Enco M31 Amazon sale पर 1,799 रुपये में मिल जाएगा. ईयरबड एक लचीले नेकबैंड के साथ आता है और 12 घंटे की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़