टेक दिग्गज कंपनी Apple हमेशा से ही शानदार गैजेट्स बनाने के लिए पॉपुलर है. Apple के कूल गैजेट्स को ग्राहक हाथों हाथ खरीदते हैं. लेकिन पिछले महीने भर में कंपनी ने कई गैजेट्स का प्रोडक्शन बंद कर दिया है. अगर आपने ये लिस्ट नहीं देखी तो फटाफट देख लें. (Photo: Freepik)
Apple ने अपने सबसे दमदार प्रोडक्ट iMac Pro कंप्यूटर का प्रोडक्शन बंद करने का फैसला किया है. कंपनी ने अभी हाल ही में वेबसाइट पर अपने मॉडल पेज को अपडेट किया था. ग्राहकों से ये भी कहा गया था कि जब तक सप्लाई रहेगी तब तक कंपनी इस प्रोडक्ट को बेचती रहेगी.
टेक साइट gizmochina का दावा है कि अगले तिमाही में Apple अपने iPhone 12 Mini का प्रोडक्शन बंद कर सकती है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि iPhone 12 Mini की कम बिक्री की वजह से कंपनी खुश नहीं है.
एप्पल ने अपने सबसे पॉपुलर गैजेट्स में से एक HomePod को बंद करने का फैसला कर लिया है. पिछले हफ्ते ही HomePod का प्रोडक्शन बंद किया गया है. बचे हुए स्टॉक को फिलहाल ऑनलाइन और रिटेल के जरिए बेचा जा रहा है. कंपनी ने HomePod नहीं बनाएगी.
दि वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में Apple ने अपने पॉपुलर डेस्कटॉप iMac के दो प्रोडक्ट को discontinue कर दिया है. कंपनी ने 512GB और 1TB SSD वाले iMac (21.5 इंच ) का उत्पादन बंद कर दिया है.
बताते चलें कि Apple हमेशा नए गैजेट्स पर काम करती रहती है. कंपनी पहले भी कई पॉपुलर गैजेट्स का प्रोडक्शन बंद करती रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़