Advertisement
trendingPhotos872430
photoDetails1hindi

आ रहा Apple Watch का नया डिजाइन, Specifications हुए Leak

टेक कंपनी Apple बहुत जल्द एक नए डिजाइन के साथ Apple Watch लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्ट वॉच के लॉन्च से पहले ही स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं. फटाफट जानिए कैसा होगा नया Apple Watch...

Wrap-Around Display पर हो रहा काम

1/5
Wrap-Around Display पर हो रहा काम

IANS की खबर के मुताबिक Apple Watch के नए डिजाइन पर काम हो रहा है. इसमें राउंडेड वॉच फेस, रैप अराउंड फ्लेक्सिबल डिस्प्ले और वॉच बैंड शामिल हैं.

 

नया पेटेंट हुआ फाइल

2/5
नया पेटेंट हुआ फाइल

मैकरूमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने 'डिस्प्ले मॉड्यूल एंड सिस्टम एप्लीकेशंस' की शीर्षक के साथ एक पेटेंट को यूनाइटेड स्टेट पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस में फाइल किया है.

 

बैंड का डिजाइन होगा नया

3/5
बैंड का डिजाइन होगा नया

डॉक्यूमेंट के मुताबिक, स्मार्टवॉच फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के साथ आएगी और इसके बैंड का डिजाइन भी काफी नया होगा.

 

आएगी फोल्डेबल स्क्रीन

4/5
आएगी फोल्डेबल स्क्रीन

इस Apple Watch को फोल्डेबल स्क्रीन के साथ पेश किया जाएगा. इसमें डायल के साथ-साथ स्ट्रैप पर भी डिस्प्ले मिलेगा.

 

नए फिटनेस टूल्स होंगे शामिल

5/5
नए फिटनेस टूल्स होंगे शामिल

जानकारी के मुताबिक नए Apple Watch में कई सारे नए हेल्थ और फिटनेस टूल्स को शामिल किया जा रहा है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़