BSNL कल लॉन्च करेगी 3 नए धांसू प्लान्स, आपको मिलेगा फायदा ही फायदा
BSNL 1 दिसंबर को Postpaid Plans ला रही है. प्राइवेट Telecom Operators के लिए बीएसएनएल के नए प्लान चुनौती हो सकते हैं. जानिए क्या खास है इन नए प्लान्स में.
नई दिल्ली: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) पोस्टपेड ग्राहकों के लिए तीन नए धमाकेदार प्लान्स लॉन्च कर रही है. ये तीनों प्लान्स कल यानी 1 दिसंबर को लॉन्च (New BSNL plans are launching) हो रहे हैं. इन नए प्लान्स में आपको मुफ्त सिम कार्ड्स (Free Sim Cards) मिलने वाले हैं. साथ ही 75जीबी डेटा तक दिया जाएगा. आइए जानते हैं इन नए प्लान्स के बारे में...
199 रुपये वाला BSNL Postpaid plan

BSNL एक कम बजट वाला प्लान भी ऑफर करने वाली है. कंपनी एक बेहद सस्ता 199 रेंटल वाला प्लान भी लॉन्च करने वाली है. इस प्लान में ग्राहकों को BSNL to BSNL के बीच मुफ्त कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. साथ ही दूसरे नेटवर्क्स में 300 मिनट मुफ्त कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. BSNL Postpaid plan में यूजर्स को 25GB Internet Data भी दे रही है
798 रुपये वाला BSNL Postpaid plan

999 रुपये वाला BSNL Postpaid plan
