Advertisement
trendingPhotos829233
photoDetails1hindi

Apple प्रोडक्ट्स की खरीद पर मिल रहा भारी Cashback, शर्तें भी जान लें

अगर आप भी अमेरिका की टेक कंपनी ऐपल (Apple) के शानदार प्रोडक्ट्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये सबसे सही समय है. हाल ही में कंपनी ने प्रोडक्ट्स की खरीद पर कैशबैक ऑफर (Cashback Offer) का ऐलान किया है. ये एक लिमिटेड ऑफर है, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी से होगी और ग्राहक 28 जनवरी तक इस ऑफर का लाभ ले सकेंगे. 

5000 रुपये का मिलेगा कैशबैक

1/4
5000 रुपये का मिलेगा कैशबैक

बयान के अनुसार, भारत में किसी भी Apple स्टोर से ऑनलाइन ऑर्डर प्लेस करने पर ग्राहक को 5000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इस ऑफर के नोटिफिकेशन को ऐपल स्टोर इंडिया वेबपेज पर देखा जा सकता है.

कैशबैक के लिए होंगी ये शर्तें

2/4
कैशबैक के लिए होंगी ये शर्तें

हालांकि इसकी कुछ शर्तें भी होंगी. पहली शर्त के मुताबिक, केवल HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स और HDFC क्रेडिट कार्ड EMIs पर ही ये कैशबैक ऑफर मिलेगा. जबकि दूसरी शर्त 44,900 रुपये या ज्यादा का सिंगल ऑर्डर प्लेस करना होगा. मल्टीपल ऑर्डर्स को कंबाइन कर 5,000 रुपये का कैशबैक नहीं पाया जा सकता.

7 दिन के अंदर मिलेगा कैशबैक

3/4
7 दिन के अंदर मिलेगा कैशबैक

कंपनी के अनुसार, जैसे ही आप एक ऑर्डर के लिए पूरी तरह से चेकआउट कर लेंगे तब कैशबैक मनी यूजर के HDFC क्रेडिट कार्ड अकाउंट में 7 दिन के भीतर क्रेडिट कर दिया जाएगा. आपके पास 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी होगा. 

सभी प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल में मौजूद

4/4
सभी प्रोडक्ट ऑनलाइन सेल में मौजूद

बताते चलें कि ऐपल इंडिया ऑनलाइन स्टोर (Apple India online Store) की शुरुआत पिछले साल सितंबर में हुई है और स्टोर पर ऐपल के सारे प्रोडक्ट्स सेल में मौजूद हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़