Advertisement
trendingPhotos906142
photoDetails1hindi

Covid-19: कोरोना काल में Xiaomi, Airtel और OPPO कस्टमर को दे रहे ये सुविधा

नई दिल्ली: कोरोना (Covid-19) का दौर चल रहा है. कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है. लोग घरों में बंद है. ऐसे में अपने कस्टमर्स के लिए  Reliance Jio, Xiaomi, Airtel और OPPO जैसी कंपनियां कई सुविधाएं दे रही है. आईए जानते हैं कि कंपनियों द्वारा क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही है. 

Reliance Jio

1/7
Reliance Jio

रिलायंस जियो (Reliance Jio) रिलायंस फाउंडेशन के साथ मिलकर प्रति महीने 300 मिनट फ्री टॉकटाइम देने पर काम कर रहा है. इस स्‍कीम का फायदा कंपनी के JioPhone यूजर्स को मिलेगा, जो महामारी के चलते अपना रिचॉर्ज कराने में समक्ष नहीं हैं. इस सुविधा के माध्यम से यूजर्स रोजाना 10 मिनट तक किसी भी नेटवर्क पर बात कर सकेंगे. टॉकटाइम के अलावा प्रत्‍येक जियोफोन प्‍लान रिचार्ज करने पर जियोफोन यूजर को उसी वैल्‍यू का अतिरिक्‍त रिचार्ज प्‍लान फ्री में मिलेगा. इस रिचार्ज में आपको डबल बेनिफिट प्राप्त होंगे.

Realme ने बढ़ाई वारंटी

2/7
Realme ने बढ़ाई वारंटी

Realme ने अपने प्रोडक्ट की वारंटी 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है. यह ऑफर उन उत्पादों के लिए है जिनकी वारंटी एक मई से तीस जून के बीच समाप्त हो रही है. इन प्रोडक्ट्स में स्मॉर्टफोन, स्मॉर्टटीवी, स्मॉर्टवॉच और ईयरफोन शामिल है. 

Xiaomi ने भी बढ़ाई दो माह की वारंटी

3/7
Xiaomi ने भी बढ़ाई दो माह की वारंटी

Xiaomi ने Mi और Redmi डिवाइस पर वारंटी दो माह तक के लिए बढ़ा दी है. यह वारंटी उन डिवाइस पर लागू होगी जिन्हें मई और 30 जून के बीच में खरीदा गया है. 

Oppo ने बढ़ाई फोन की वारंटी

4/7
Oppo ने बढ़ाई फोन की वारंटी

Oppo ने अपने ग्राहकों के लिए वारंटी तीस जून तक बढ़ा दी है. यह उन डिवाइस पर लागू है जिनकी वारंटी लॉकडाउन के दौरान खत्म हो रही है. 

Vivo ने भी बढ़ाई गारंटी की अवधि

5/7
Vivo ने भी बढ़ाई गारंटी की अवधि

Vivo ने भी अपने यूजर्स की डिवाइस की वारंटी बढ़ाई है. हालांकि यह राज्यवार अलग-अलग है. कंपनी ने तीस दिन की सर्विस अवधि को बढ़ाया है.

Airtel ने दिया अतिरिक्त टॉकटाइम

6/7
Airtel ने दिया अतिरिक्त टॉकटाइम

Airtel ने अपने लो इनकम कस्टमर को 49 रुपये का रिचॉर्ज पैक मुफ्त में दिया है. इसमें 38 रुपये का टॉकटाइम है, 100 एमबी मोबाइल डाटा है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. इसके अतिरिक्त 79 रुपये का रिचॉर्ज कूपन खरीदने पर डबल बेनिफिट मिलेगा. 

Vodafone Idea का ये ऑफर

7/7
Vodafone Idea का ये ऑफर

Vodafone Idea ने अपने लो इनकम कस्टमर को 49 रुपये का मुफ्त प्लान ऑफर किया है. इसके अतिरिक्च वोडाफोन आइडिया ने दो कांबो वाउचर निकाले हैं, जिनकी कीमत 79 और 128 रुपये हैं. इसमें डबल टॉकटाइम है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़