हमें जब भी इंस्टाग्राम रील्स को वाट्सऐप पर शेयर करना होता है तो वीडियो को डाउनडोन करना पड़ता है और फिर उसे स्टेटस पर लगाने का ऑप्शन मिलता है. हालांकि, मेटा (Meta) अब नए कलेवर के साथ सामने आ सकती है. बताया जा रहा है कि आने वाले समय में वॉट्सऐप में इंस्टाग्राम रील्स सपोर्ट करेगा. इस नए फीचर्स के बारे में अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन संभावनाएं जताई जा रही है.
अभी तक व्हाट्सऐप पर सिर्फ डिलीट अकाउंट का ही ऑप्शन होता था, लेकिन अब लॉगआउट का भी ऑप्शन आ सकता है. मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिलीट अकाउंट का ऑप्शन लॉगआउट में बदल सकता है. अब यूजर जब चाहे लॉगइन कर सकता है और जब चाहे लॉगआउट. इससे उसे चैट, मीडिया फाइल्स को डिलीट करे की जरूरत नहीं पड़ेगी, और मनमर्जी तरीके से व्हाट्सऐप पर ब्रेक ले सकता है. जैसा कि इंस्टाग्राम और फेसबुक में डिएक्टिवेट का ऑप्शन है.
मल्टी डिवाइस सपोर्ट (Multi Device Support) के बारे में अभी ज्यादातर लोगों के जानकारी नहीं है. अभी यह एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के बीटा यूजर्स के लिए मौजूद है. अगले साल तक यह फीचर भी सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा. यह यूजर्स को एक स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन से जुड़े प्राथमिक डिवाइस के बिना अपने वॉट्सऐप अकाउंट में एंट्री करने की परमिशन देगा.
वाट्सऐप पर अभी तक मैसेज को डिलीट करने के लिए टाइम लिमिट दिया गया है. लेकिन अब आईओएस के साथ-साथ एंड्रॉइड यूजर्स के लिए हमेशा डिलीट फीचर का ऑप्शन मिलेगा. यानी कोई भी टाइम लिमिट नहीं होगी.
वाट्सऐप पर अभी तक लास्ट सीन को लेकर सिर्फ तीन ऑप्शन दिखाई देते थे, इव्रीवन, नोबडी और माय कॉन्टैक्ट. मिली जानकारी के मुताबिक, अब एक और ऑप्शन भी आने वाला है, जिसमें स्पेसिफिक लोगों को लास्ट सीन के लिए छुपा सकेंगे. यानी अपने कॉन्टैक्ट में जिसे आप लास्ट सीन नहीं दिखलाना चाहते, उसे ही मार्क कर पाएंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़