Advertisement
trendingPhotos1033224
photoDetails1hindi

Flipkart पर मची है लूट! सिर्फ एक रुपये में खरीदें 1KG Fresh Chakki Atta, इन प्रोडक्ट्स पर भी धमाकेदार डिस्काउंट

नई दिल्ली. Flipkart Dhamaka Deals In Supermart: फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर रोज किसी ने किसी आइटम्स पर धमाकेदार डील्स मिलती हैं. हाल ही में फ्लिपकार्ट की  मोबाइल बोनैन्जा सेल (Flipkart Big Bonanza Sale) खत्म हुई है, जहां स्मार्टफोन्स काफी सस्ते में बिके. सेल के दौरान लोगों ने काफी सस्ते में स्मार्टफोन को खरीदा. आज फ्लिपकार्ट की डील्स ऑफ द डे (Flipkart Deals Of The Day) में ग्रोसरीज पर भारी छूट मिल रही है. आटा, कुकीज और अन्य प्रोडक्ट्स को काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे...

 

सिर्फ एक रुपये में खरीदें एक किलो Pillsbury Chakki Fresh Atta

1/5
सिर्फ एक रुपये में खरीदें एक किलो Pillsbury Chakki Fresh Atta

Pillsbury Chakki Fresh Atta के एक किलो पैकेट की कीमत 58 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर आज 98% की छूट मिल रही है. यानी एक किलो के आटे का पैकेट सिर्फ 1 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह डिस्काउंट सिर्फ एक किलो के पैकेट पर ही है. अगर आप 5 किलो का पैकेट लेते हैं, तो 193 रुपये की जगह 185 रुपये में मिलेगा.

एक रुपये में खरीदें 1KG चीनी

2/5
एक रुपये में खरीदें 1KG चीनी

DHAMPURE Sulphurless Sugar के एक किलो का पैकेट 65 रुपये किलो है, लेकिन इसको फ्लिपकार्ट डील ऑफ द डे में 1 रुपये में खरीदा जा सकता है. लेकिन यह ऑफर सिर्फ एक किलो के पैकेट पर है. अगर आप 5 किलो का पैकेट खरीदते हैं, तो 315 किलो का पैकेट 255 रुपये में मिलेगा.

75 ग्राम किशमिश खरीदें सिर्फ 19 रुपये में

3/5
75 ग्राम किशमिश खरीदें सिर्फ 19 रुपये में

Madhuban Premium Seedless Raisins के 75 ग्राम के पैकेट की कीमत 75 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 74% ऑफ मिल रहा है. 

एक रुपये में खरीदें चोको चिप कुकीज का पैकेट

4/5
एक रुपये में खरीदें चोको चिप कुकीज का पैकेट

Priyagold Italiano with Crunchy Choco Chips Cookies के 100 ग्राम पैकेट की कीमत 65 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट डील ऑफ द डे में इसको 1 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

एक रुपये में खरीदें 100 ग्राम पंचमेवा

5/5
एक रुपये में खरीदें 100 ग्राम पंचमेवा

Farmley Premium Panchmewa Superfood के 100 ग्राम पैकेट की कीमत 149 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट डील ऑफ द डे पर इसे 1 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी प्रोडक्ट पर 99% का डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप सिर्फ 1 रुपये का आइटम लेंगे, तो ऑर्डर प्लेस नहीं हो पाएगा. आपको ऑर्डर प्लेस करने के लिए कम से कम 650 रुपये की शॉपिंग करनी होगी. साथ ही बता दें कि इन प्रोडक्ट्स को आप बल्क में ऑर्डर नहीं कर सकते हैं. यानी आटा आपको सिर्फ 1 किलो ही मिलेगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़