नोकिया भारतीय बाजार को पिछले दो दशकों से जानती है. यही कारण है कि कंपनी ने ग्राहकों का ध्यान रखते हुए लो-इनकम सेगमेंट पर फोकस किया है. नए फीचर फोन Nokia 215 को आप 2,949 रुपये में खरीद सकते हैं.
नोकिया ने Nokia 215 और Nokia 225 नाम से फीचर फोन लॉन्च किए हैं. ये दोनों ही फोन 4G फीचर फोन हैं. हमारे सहयोगी वेबसाइट zeebiz.com के अनुसार कंपनी ने यूजर की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए इसमें 4G VoLTE, एफएम रेडियो और इंटरनेट ब्राउजिंग की भी सुविधा दी है.
नोकिया भारतीय बाजार को पिछले दो दशकों से जानती है. यही कारण है कि कंपनी ने ग्राहकों का ध्यान रखते हुए लो-इनकम सेगमेंट पर फोकस किया है. नए फीचर फोन Nokia 215 को आप 2,949 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी ऑनलाइन बिक्री 23 अक्टूबर से शुरू होगी. वहीं, इस 4G फीचर फोन को ऑफलाइन 6 नवंबर से खरीद सकते हैं. नोकिया 215 फीचर फोन सियान ग्रीन और ब्लैक कलर में उपलब्ध है.
नोकिया का दूसरा फीचर फोन Nokia 225 भी काफी किफायती है. कंपनी ने इस मॉडल को 3,499 रुपये में बेचने का फैसला किया है. इस फोन को क्लासिक ब्लू, मैटेली सैंड और ब्लैक कलर में पेश किया गया है. Nokia 225 की बिक्री 23 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट से और 6 नवंबर से ऑफलाइन शुरू होगी.
इस फीचर फोन में Unisoc UMS9117 प्रोसेसर लगा है और ये RTOS S30+ पर ऑपरेट होता है. Nokia 225 में क्रॉसी रोड और रेसिंग अटैक जैसे प्री-लोडेड गेम्स भी हैं. आपको USB पोर्ट और नैनो सिम के लिए डुअल सिम सपोर्ट की सुविधा है.
Nokia 215 में भी Unisoc UMS9117 प्रोसेसर लगा है जो फोन का स्मूथ चलाता है. इसके अलावा इसमें माइक्रो USB पोर्ट, डुअल सिम सपोर्ट और FM रेडियो भी मौजूद है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़