इन दिनों आपके WhatsApp में हर तरह के चैट्स होते हैं. जैसे दोस्तों के बीच किसी भी टॉपिक पर बातचीत, कुछ खास लोगों से निजी चैट्स और रिश्तेदारों के बीच होने वाली बातें. ऐसे में WhatsApp बेहद पर्सनल बने रहने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है.
कंपनी ने हाल ही में यूजर्स को एडवांस्ड सर्च का फीचर दे दिया है. इसके जरिए यूजर्स आसानी से फोटो, विडियो, लिंक्स, ऑडियो, gif और डॉक्यूमेंट्स को सर्च कर रखा है. इससे मैसेज के अलावा मीडिया फाइल को भी सर्च करना काफी आसान हो गया है.
टेक वेबसाइट wabetainfo.com के अनुसार WhatsApp एक फेस रेक्गनिशन (Face Recognition) फीचर पर काम कर रहा है. हाल ही में इस फीचर को कुछ यूजर्स के साथ साझा किया गया है. अगर किसी यूजर के मोबाइल में फिंगर प्रिंट स्कैनर नही है तो अब आप फेस रेक्गनिशन फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसकी खास बात ये है कि जब तक मोबाइल के सामने आपका चेहरा नहीं आएगा ऐप नहीं खुलेगा. यानी अगर कोई आपका फोन इस्तेमाल भी करे तो भी WhatsApp के चैट्स नहीं खुलेंगे.
हालांकि WhatsApp में फिंगर प्रिंट लॉक नया फीचर नहीं है. लेकिन WhatsApp अब अपने सभी यूजर्स को ये फीचर इस्तेमाल करने की सलाह दे रहा है. अगर सभी यूजर इसका इस्तेमाल करने लगें तो लोगों की प्राइवेसी को सुरक्षित रखना आसान हो जाएगा. कंपनी चाहती है कि सभी यूजर्स इसे इस्तेमाल करें. अगर आपके फोन में फिंगर प्रिंट की सुविधा नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं. कंपनी ने इसका भी हल निकाल लिया है.
दरअसल इन दिनों WhatsApp पर हर तरह के चैट्स होते हैं. जैसे दोस्तों के बीच किसी भी टॉपिक पर बातचीत, कुछ खास लोगों से निजी चैट्स और रिश्तेदारों के बीच कुछ गॉसिप वाली बातें. ऐसे में WhatsApp लगातार पर्सनल बने रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. कंपनी का कंसर्न है कि WhatsApp सिर्फ आप ही खोल पाएं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़