Advertisement
trendingPhotos978076
photoDetails1hindi

Power Bank की अब नहीं जरूरत! 10090mAh की बैटरी के साथ Samsung ने लॉन्च किया नया टैबलेट

सैमसंग (Samsung) ने फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए अपने एंड्रॉइड टैबलेट गैलेक्सी टैब एस7 एफई का नया वेरिएंट सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 एफई वाईफाई (Samsung Galaxy Tab S7 FE WiFi) लॉन्च कर दिया है. चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में...

'बिग डिस्प्ले' से अनुभव होगा खास

1/6
'बिग डिस्प्ले' से अनुभव होगा खास

Samsung Galaxy Tab S7 FE Wifi में 12.4 इंच का WQVGA डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2560x1600 है. यह एंड्रॉइड वर्जन 11 पर काम करता है, जो One UI पर आधारित है.

प्रोसेसर के मामले में भी है लाजवाब

2/6
प्रोसेसर के मामले में भी है लाजवाब

सैमसंग का ये टैबलेट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है, जो 4 जीबी RAM से लैस है. इसमें 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा क्वालिटी मन कर देगी खुश

3/6
कैमरा क्वालिटी मन कर देगी खुश

अक्सर देखा गया है कि कंपनियां टैबलेट के कैमरे पर ज्यादा काम नहीं करती हैं. इस कारण फोटोज भी अच्छे नहीं आते हैं. लेकिन सैमसंग ने अपने टैबलेट में कैमरा क्वालिटी का खास ख्याल रखा है. कंपनी ने अपने नए टैबलेट में 8 MP का रियर कैमरा दिया है, जबकि सेल्फी के लिए 5 MP का कैमरा दिया गया है.

मिलेगा शानदार बैटरी बेकअप

4/6
मिलेगा शानदार बैटरी बेकअप

अगर आप सैमसंग का ये एंड्रायड टैबलेट खरीदते हैं तो पॉवर बैंक की जरूरत नहीं पड़ेगी. जी हां, इस टैबलेट में 10,090 mAh की बैटरी दी गई है, जो शानदार बेकअप देगी. इतना ही नहीं, सैमसंग का ये टैबलेट 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यानी सैमसंग का ये टैबलेट दूसरे टैबलेट्स के मुकाबले ज्यादा जल्दी चार्ज हो जाएगा.

कितने में ले जा सकेंगे घर?

5/6
कितने में ले जा सकेंगे घर?

कुल मिलाकर Samsung Galaxy S7 FE के WiFi वर्जन के फीचर्स LTE वेरिएंट के फीचर्स जैसे ही हैं. यह S Pen के साथ पेश किया गया है. यह टैबलेट डॉल्बी एटमस सपोर्ट के साथ पेश किया गया है, जिसकी कीमत 41,999 रुपये है. 

कैशबैक और डिस्काउंट का भी ऑफर

6/6
कैशबैक और डिस्काउंट का भी ऑफर

इसे 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. इसे मिस्टिक पिंक, मिस्टिक ब्लैक, मिस्टिक सिल्वर और मिस्टिक ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकेगा. वहीं, HDFC क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 4,000 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा. साथ ही कीबोर्ड पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट भी उपलब्ध कराया जाएगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़