नई दिल्ली: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. 23 साल का ये विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट टीम का उभरता हुआ सितारा है. जब पंत फील्ड पर नहीं होते हैं, तब वो ज्यादातर समय अपने घर में अपने परिवार के साथ बिताते हैं. आइए देखते हैं ऋषभ पंत के आलीशान घर की तस्वीरें.
युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत के घर में एक शानदार बेडरूम है. इस बेडरूम में ज्यामितीय, मोनोक्रोम लेआउट है.
पंत के घर के कमरों में काफी स्पेस है और वुडन का काम है. कमरों की डिजाइन बेहद मॉडन हैं और वॉल पर पेंटिंग्स भी लगी हुई हैं.
ऋषभ पंत के घर में एक शानदार डाइनिंग रूम भी है. इसके अलावा वो अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देते हैं. ऐसे में ऋषभ पंत ने घर में एक छोटा सा जिम भी बनवाया है.
ऋषभ पंत के पास काफी महंगी Mercedes है, जो उनकी पार्किंग की शान बढ़ा रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़