Advertisement
trendingPhotos1054986
photoDetails1hindi

TikTok ने छुड़ाए YouTube, Netflix और Google के छक्के! जानिए 2021 की टॉप 10 Websites

नई दिल्ली. बीते साल में कोविड की वजह से हमने ज्यादातर समय घर पर ही बिताया है. ऐसे में, हमें सहारा देने के लिए और हमारा अकेलापन दूर करने के लिए इंटरनेट ने हमारा बहुत साथ दिया है. आज हम 2021 की टॉप 10 वेबसाईट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें दुनिया भर में इस साल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया था. आइए इस लईत पर एक नजर डालते हैं..

टिकटॉक

1/10
टिकटॉक

नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और गूगल जैसी तमाम वेबसाईट्स को पछाड़कर टिकटॉक इस साल दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की गई वेबसाईट है.   

 

गूगल

2/10
गूगल

जिसके पास हमारे हर सवाल का जवाब है, वो वेबसाईट यानी गूगल, इस साल दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफॉर्म है.  

फेसबुक

3/10
फेसबुक

तीसरा स्थान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने हासिल किया है.   

माइक्रोसॉफ्ट

4/10
माइक्रोसॉफ्ट

चौथा स्थान वन ड्राइव, एक्स-बॉक्स और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस जैसी सभी सर्विसेज की पेरेंट कंपनी, माइक्रोसॉफ्ट को मिला है. 

एप्पल

5/10
एप्पल

एप्पल 2021 पांचवीं सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाईट है क्योंकि यूजर्स ने इसकी iCloud, ऐप स्टोर और अन्य सर्विसेज को काफी यूज किया है.   

अमेजन

6/10
अमेजन

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन 2021 की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की गई वेबसाईट्स में छठे स्थान पर है. 

नेटफ्लिक्स

7/10
नेटफ्लिक्स

सातवें स्थान पर लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स है, जिसपर लोगों ने तमाम शोज और फिल्में देखीं. 

यूट्यूब

8/10
यूट्यूब

इस लिस्ट में आठवां स्थान यूट्यूब ने हासिल किया है. यूट्यूब एक बेहद मशहूर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है.   

ट्विटर

9/10
ट्विटर

सोशल मीडिया ऐप ट्विटर ने इस लईत में नीचे से दूसरा स्थान पाया है. ऐसा लगता है कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का वेब वर्जन काफी इस्तेमाल किया जाता है.   

वॉट्सएप

10/10
वॉट्सएप

2021 की 10 सबसे ज्यादा इस्तेमाल की गई वेबसाईट्स में वॉट्सएप आखिरी नंबर यानी दसवें स्थान पर आता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़