नई दिल्ली. आज के समय में हर किसी को स्मार्टफोन चाहिए. अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स आपको सस्ते में मिल जाएं, यह मुश्किल ही है. महंगे फोन्स को पहले खरीदना और फिर उन्हें संभालना, एक कठिन काम है. ऐसे कई किस्से हो चुके हैं जहां यह महंगे महंगे फोन पानी में गिरकर खराब हो गए. हम आपके लिए लेकर आए हैं पांच ऐसे फोन, जो वॉटरप्रूफ तो हैं ही, साथ ही हर लेटेस्ट फीचर से लैस हैं और आप 40,000 रुपये तक खर्च करके इन फोन्स को अपने नाम कर सकते हैं...
1.5 मीटर तक के पानी में डूबने के बाद भी फोन को बचाए रखने वाले इस फोन में इसी कारण से IP68 सुरक्षा का फीचर है. 6.5-इंच के एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ सैमसंग का यह फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की सुविधा से लैस है. एक्सीनॉस 990 चिप द्वारा संचालित यह फोन फ्लिपकार्ट पर इस समय आपको 39,865 रुपये का मिल जाएगा.
अमेजन पर 39,999 रुपये का मिल रहा यह फोन वॉटरप्रूफ फोन्स की इस रेंज के फोन्स में काफी लोकप्रिय है. IP53 डस्ट और वॉटर रेजिसटेंस के साथ इस फोन में और भी बहुत कुछ खास है. 8GB RAM और 256GB यूएफएस 3.1 स्टोरेज वाला यह फोन स्नैपड्रैगन 888 द्वारा संचालित है. 6.67-इंच के एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मी 11X प्रो 108MP के कैमरा के साथ आता है, जिसके साथ उसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेन्सर और 5MP का सेन्सर भी शामिल है.
2020 में आया iPhone SE IP57 सर्टिफिकेशन के साथ आता है अतः 1 मीटर तक के पानी में कुछ समय तक बिना खराब हुए रह सकता है. 64GB की इंटर्नल स्टोरेज वाला यह फोन 4.7-इंच डिस्प्ले, 7MP के फ्रंट कैमरा और 12MP के बैक कैमरा के साथ आता है. यह फोन एप्पल की ए13 बायोनिक चिप द्वारा संचालित है. रिलायंस डिजिटल पर आपको यह फोन 39,900 रुपये में मिलेगा.
इस लिस्ट में सैमसंग का यह दूसरा फोन है. 1 मीटर तक के पानी में फोन को सुरक्षित रखने की क्षमता वाला यह फोन IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आता है. स्नैपड्रैगन 720 द्वारा संचालित यह फोन 6.7-इंच की एमोलेड डिस्प्ले वाली स्क्रीन, 8GB RAM और 256GB के स्टोरेज के साथ मिलेगा. 64MP का ट्रिपल कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा भी इसका एक फीचर है. अमेजन पर इसकि कीमत 38,650 रुपये है.
इस फोन का IPX4 सर्टिफिकेशन इस बात का आश्वासन देता है कि इस फोन पर पानी के जितने भी छीटें पद जाएं, इसे कुछ नहीं होगा. मीडियाटेक डायमेंसिटी 1000+ द्वारा संचालित यह फोन 128GB की स्टोरेज तो देता ही है, साथ में 64MP का क्वॉड-कैमरा सेटअप और 6.55-इंच की स्क्रीन भी देता है. आप इस फोन को अमेजन से 35,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़