WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) का विरोध जारी है. लोगों की निजी जानकारी जबर्दस्ती लेने का नया फैसला WhatsApp को भारी पड़ने लगा है. इस बीच खबर है कि सिर्फ आम यूजर्स ही नहीं बल्कि कई बड़ी कंपनियों के CEO और Business Tycoons भी इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म (Messaging Platform) को छोड़कर दूसरी ऐप चुनने लगे हैं. आइए बताते हैं किस-किस ने छोड़ा WhatsApp...
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पेमेंट गेटवे ऐप PhonePe के सीईओ समेत कंपनी के 1000 से ज्यादा कर्मचारियों ने अपने मोबाइल से WhatsApp हटा दिया है. अब ये कर्मचारी अपने सभी कार्यों के लिए Signal यूज करने लगे हैं. कंपनी के सीईओ समीर निगम (PhonePe CEO Sameer Nigam) ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.
Mahindra ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी WhatsApp ने छोड़ दिया है. एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि उन्होने WhatsApp छोड़ दिया है. अब वे Signal पर आ चुके हैं.
TimesofIndia की एक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप (Tata Group) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन (N Chandraskhekhar) अब WhatsApp की बजाए Signal इस्तेमाल करने लगे हैं. इसके अलावा कंपनी के कई आला अधिकारी भी अब WhatsApp छोड़ चुके हैं.
रिपोर्ट के अनुसार पेमेंट ऐप PayTm के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने भी अपनी टीम को कम्युनिकेशन के लिए WhatsApp से दूर रहने को कहा है.
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक Elon Musk ने हाल ही में लोगों से अपील की थी कि WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी से परेशान लोग अपने चैटिंग के लिए Signal का इस्तेमाल करें. उनकी इस अपील के बाद पूरी दुनिया में लोगों ने WhatsApp को Uninstall करना शुरू कर दिया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़