Advertisement
photoDetails1hindi

WhatsApp Payment का इस्तेमाल है आसान, चुटकियों में जानें Process

WhatsApp Payment को देश में लॉन्च हुए तीन महीने से ज्यादा हो चुका है. इसके बावजूद ज्यादातर लोग अभी भी इस चैटिंग ऐप के जरिए पेमेंट के लिए कतरा रहे हैं. आज हम आपको बताते हैं आसान तरीका जिसकी मदद से आप आसानी से चैट करते हुए भी झट से पैसे ट्रांसफर (Money Transfer) कर सकते हैं.

ऐसे करें रजिस्टर

1/5
ऐसे करें रजिस्टर

WhatsApp खोलते ही जिसे पैसा भेजना चाहते हैं उसकी चैट विडों खोलें. अब अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करें. First Tiime Users को यहां पहले रजिस्टर कराना होगा.

 

कराना होगा रजिस्ट्रेशन

2/5
कराना होगा रजिस्ट्रेशन

WhatsApp Payment इस्तेमाल करने से पहले आपको इस यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. आपके UPI गेटवे में बैंक डिटेल को कंफर्म करें.

ऐसे भेजें पैसे

3/5
ऐसे भेजें पैसे

एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप जिसे पैसा भेजना चाहते हैं उसकी चैट विडों खोलिए और अटैचमेंट में WhatsApp Payment पर क्लिक करके Amount डाल दें. अपना UPI पिन डालें. पैसा ट्रांसफर हो जाएगा.

इन बातों का रखें ख्याल

4/5
इन बातों का रखें ख्याल

WhatsApp Payment का इस्तेमाल करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखें. जैसे ऐप में अजनाज मैसेज में क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की डिलेट न दें. 

 

WhatsApp आपसे नहीं मांगता बैंक डिटेल

5/5
WhatsApp आपसे नहीं मांगता बैंक डिटेल

इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड्स की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ऑनलाइन बैंकिंग डिटेल्स किसी के साथ साझा न करे. ध्यान रखें कि WhatsApp आपसे बैंक की डिटेल्स नहीं मांगता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़