भारतीय गेमर्स के बीच PUBG को बनाए रखने के लिए हाल ही में कंपनी ने एक Indian Website भी लॉन्च की है. इस वेबसाइट में साफ लिखा है कि PUBG जल्द लौटेगा.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक PUBG के प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार से मीटिंग के लिए समय मांगा है. लेकिन अभी भी इन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली है. यानी मतलब साफ है कि भारत में PUBG लॉन्च में देरी हो सकती है.
भारतीय गेमर्स के बीच PUBG को बनाए रखने के लिए हाल ही में कंपनी ने एक इंडियन वेबसाइट भी लॉन्च की है. इस वेबसाइट में साफ लिखा है कि पबजी जल्द लौटेगा.
कंपनी ने गेमर्स को ये संदेश देना शुरू कर दिया है कि PUBG बहुत जल्द भारत में रीलॉन्च (PUBG Relaunch) होने वाला है. इस बाबत कंपनी ने YouTube में एक वीडियो भी जारी किया है. इसमें तीन दोस्तों से पूछा जा रहा है कि क्या आप अपने फेवरेट चिकन डिनर को मिस कर रहे हैं?
भारत में अपनी वापसी की तैयारी का हिंट देते हुए कंपनी ने टीजर लॉन्च किया है. टीजर में फेमस PUBG Mobile पर्सनैलिटी जोनाथन, क्रोनटेन और डायनमो दिखाए गए हैं.
ये सवाल पूछने में जितना आसान है, जवाब उतना ही मुश्किल. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिना केंद्र सरकार की इजाजत ऑपरेशन शुरू करना मुश्किल है. उम्मीद जताई जा रही है कि पबजी अगले साल जनवरी या फरवरी में ही लॉन्च हो पाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़