Advertisement
trendingPhotos800463
photoDetails1hindi

America के इस शहर में 66 दिनों तक नहीं निकलता है सूरज, माइनस 23 डिग्री तक जाता है Temperature

अक्सर सर्दियों के मौसम में कई दिनों तक सूरज के दर्शन नहीं होते हैं, लेकिन अमेरिका (America) के अलास्का (Alaska) में एक ऐसा शहर भी है, जहां साल में करीब 66 दिनों तक सूर्योदन नहीं होता है और लोगों को इस दौरान भयंकर ठंड का सामना करना पड़ता है.

कब से कब तक नहीं निकलेगा सूरज

1/6
कब से कब तक नहीं निकलेगा सूरज

उतकियागविक (Utqiagvik) के लोगों को इस साल आखिरी बार 19 नवंबर को सूरज के दर्शन हुए थे और अब 66 दिनों बाद यानी 22 जनवरी 2021 तक सूर्योदय नहीं होगा. यहां 23 जनवरी 2021 को सूरज निकलेगा.

क्यों होता है उतकियागविक में ऐसा

2/6
क्यों होता है उतकियागविक में ऐसा

अलास्का में स्थित Utqiagvik नाम के शहर में हर साल ऐसा होता है और इस बदलाव को 'पोलर नाइट' कहते हैं. शहर में कुछ घंटे के लिए रोशनी होती है, लेकिन चमकता सूरज नहीं दिखाई देता है.

क्यों होता है ऐसा पोलर नाइट?

3/6
क्यों होता है ऐसा पोलर नाइट?

बता दें कि पृथ्वी अपनी एक्सिस पर टेढ़ी खड़ी है. इसके कारण उसके दोनों पोल्स यानी नॉर्थ और साउथ पोल पर सूरज की रोशनी एक साथ नहीं पड़ती. यही कारण है कि नॉर्थ में अगर दिन रहता है तो साउथ पोल में उन दिनों रात होती है. नॉर्थ पोल को आर्कटिक सर्कल कहते हैं, जबकि साउथ पोल को अंटार्कटिक सर्कल. आर्कटिक सर्किल की ऊंचाई पर स्थित होने की वजह से सूरज सर्दियों के मौसम में यहां क्षितिज से ऊपर नहीं आ पाता है. विज्ञान में इसे ही पोलर नाइट कहा जाता है.

आर्कटिक सर्कल पर है उतकियागविक शहर

4/6
आर्कटिक सर्कल पर है उतकियागविक शहर

अलास्का का उतकियागविक (Utqiagvik) आर्कटिक सर्कल में पड़ता है और यह शहर बाकी जगहों के मुकाबले काफी ऊंचाई पर है. इस कारण यहां सूरज की रोशनी नहीं पहुंच पाती और लंबे समय तक अंधेरा रहता है.

करना पड़ता है कड़ाके की ठंड का सामना

5/6
करना पड़ता है कड़ाके की ठंड का सामना

पोलर नाइट के दौरान उतकियागविक (Utqiagvik) के लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ता है. नवंबर से जनवरी तक यहां तापमान काफी नीचे रहता है और यह माइनस 23 डिग्री तक चला जाता है. साथ ही यहां विजिबलिटी भी काफी कम हो जाती है.

लोग मनाते हैं जश्न

6/6
लोग मनाते हैं जश्न

उतकियागविक शहर के लोगों को पोलर नाइट की आदत है और वे इसे सेलिब्रेट करते हैं. यही वजह है कि जिस दिन सूरज अस्त होता है, उस दिन लोग जश्न मनाते हैं और फिर जिस दिन सूरज निकलता है, उस दिन भी लोगों के बीच खुशी का माहौल होता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़