Advertisement
trendingPhotos850762
photoDetails1hindi

YouTube ने मारा मौके पे चौका, TikTok बैन का उठाएगा फायदा

TikTok भारत में बैन (TikTok Ban in India) हो चुका है. और अब तमाम देसी और विदेशी कंपनियां इस मौके पे चौका मारने की तैयारी कर रही हैं. Facebook पहले ही Instgram में Reels के जरिए TikTok यूजर्स को लुभाने की कोशिश की है. इस बीच खबर है कि YouTube भी अब शॉर्ट वीडियो बिजनेस में अपने हाथ आजमाना चाहता है. आइए बताते हैं क्या है नया अपडेट

अब शॉर्ट वीडियो लेकर आ रहा YouTube

1/5
अब शॉर्ट वीडियो लेकर आ रहा YouTube

टेक साइट businessinsider के अनुसार YouTube बहुत जल्द अपने प्लेटफॉर्म में शॉर्ट वीडियो ऐप लेकर आने वाला है. 

 

भारत में चल रही है टेस्टिंग

2/5
भारत में चल रही है टेस्टिंग

रिपोर्ट के मुताबिक YouTube भारत में अपने शॉर्ट वीडियो का Beta version तैयार कर चुका है. कुछ चुनिंदा यूजर्स इस नए फीचर को टेस्ट कर रहे हैं.

YouTube के अंदर ही होगा ये नया फीचर

3/5
YouTube के अंदर ही होगा ये नया फीचर

जानकारों का कहना है कि YouTube अपने शॉर्ट वीडियो फीचर को प्लेटफॉर्म के अंदर ही चलाएगा. इस फीचर को अमेरिका में भी टेस्ट किया जा रहा है.

बहुत जल्द भारतीय यूजर्स को मिलेगा Beta Version

4/5
बहुत जल्द भारतीय यूजर्स को मिलेगा Beta Version

YouTube की प्रवक्ता ने हाल ही में बताया कि कंपनी अपने शॉर्ट वीडियो फीचर को बहुत जल्द भारतीय यूजर्स के लिए अपडेट करेगी. 

 

Facebook पहले ही लॉन्च कर चुका है Reels

5/5
Facebook पहले ही लॉन्च कर चुका है Reels

बताते चलें कि Facebook पहले ही अपने Instagram प्लेटफॉर्म में Reels नाम से शॉर्ट वीडियो फीचर चला रही है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़