AC है या जादूगर! नौतपा में भी घर को शिमला बना देगा, किचन में क्या बाथरूम में लगा लो
Advertisement
trendingNow12267232

AC है या जादूगर! नौतपा में भी घर को शिमला बना देगा, किचन में क्या बाथरूम में लगा लो

Portable Air Conditioner: आज हम आपको हूवर 1 टन एयर कंडीशनर (Hoover 1 Ton Portable AC) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका विदेशों में ज्यादा क्रेज है. यह काफी छोटा है और कहीं भी इसको ले जाया सकता है.

 

AC है या जादूगर! नौतपा में भी घर को शिमला बना देगा, किचन में क्या बाथरूम में लगा लो

Portable Air Conditioner: भारत में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है. घरों में एयर कंडीशनर चालू हो गए है. लेकिन हर कमरे में एसी लगवाना भारी काम हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको ऐसे एसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको आप किसी भी कमरे में ले जा सकते हैं. मार्केट में कई तरह के पोर्टेबल एसी मिलते हैं. आज हम आपको हूवर 1 टन एयर कंडीशनर (Hoover 1 Ton Portable AC) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका विदेशों में ज्यादा क्रेज है. यह काफी छोटा है और कहीं भी इसको ले जाया सकता है.

Portable Air Conditioner

AC इंस्टॉल कराना यानी झंझट का काम. अगर विंडो एसी लगवाना है तो खिड़की को खुलवाना पड़ता है. अगर स्प्लिट एसी लगवाना है तो दीवार में छेद कराना पड़ता है. लेकिन पोर्टेबल एसी में आपको कुछ नहीं करना है. सीधे ऑन करना है और ठंडी-ठंडी हवा लेना है. इसको आप एक से दूसरे कमरे में भी ले जा सकते हैं.

क्या हैं फायदे-

1. सबसे पहला फायदा है कि इसमें कोई बड़ा कंप्रेसर नहीं है. इसको आप कहीं भी कैसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
2. इसमें कॉपर कंडेंसर हैं, जो काफी किफायती है. यह कम बिजली में ठंडी हवा देता है.
3. एक टन में यह 100 Sq/Ft के कमरे को आसानी से कूल कर सकता है. बाहर अगर तपती गर्मी भी पड़ेगी, तब भी यह कमरे को चिल्ड कर देगा.
4. फ्रेश एयर के लिए इसमें एंटी-बैक्टीरियल सिल्वर कोटिंग का इस्तेमाल किया गया है.

कीमत भी ज्यादा नहीं

यूएई में इसकी कीमत AED1,099 है. भारतीय रुपयों में मतलब करीब 25 हजार. कीमत भी इतनी ज्यादा नहीं है. अगर आपको इस बजट में पोर्टेबल एसी मिल रहा है, जो आपको हर कमरे में ठंडक दे तो यह सही ऑप्शन हो सकता है.

Trending news