पॉकेट से निकालें और दनादन प्रिंट करें डॉक्युमेंट्स, इयरबड्स से भी सस्ता ये Mini Printer आएगा बड़े काम
Advertisement
trendingNow11421685

पॉकेट से निकालें और दनादन प्रिंट करें डॉक्युमेंट्स, इयरबड्स से भी सस्ता ये Mini Printer आएगा बड़े काम

Printer Online: आजकल डॉक्यूमेंट्स प्रिंट करवाने के लिए आपको घर से बाहर निकला पड़ता है तब जाकर आपका काम हो पाता है, हालांकि अब मार्केट में ऐसा प्रिंटर आ चुका है जो स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है और आप इसे अपनी पॉकेट में रख कर कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Photo Credit: Amazon.in

Portable Printer: डॉक्यूमेंट्स को प्रिंट करने की जरूरत हर किसी को आए दिन लगती ही रहती है लेकिन इसके लिए आपको किसी प्रिंटिंग सेंटर पर जाना पड़ता है या फिर आप अगर घर में ही इन्हें प्रिंट करना चाहते हैं तो आपको हैवी ड्यूटी प्रिंटर खरीदना पड़ता है जो काफी महंगा आता है, हालांकि आपका बजट कम है और आप पोर्टेबल प्रिंटर की तलाश में हैं तो मार्केट में एक ऐसा प्रिंटर आ गया है जो आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है और आसानी से डॉक्यूमेंट प्रिंट कर देता है. 

कौन सा है ये प्रिंटर 

आपको बता दें कि अमेजन पर Mprinter Milestone YT01 नाम से एक पोर्टेबल पॉकेट प्रिंटर मौजूद है जो बेहद ही किफायती कीमत में ग्राहकों को ऑफर किया जा रहा है. इस प्रिंटर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ग्राहक इसे अपनी पॉकेट में रख सकते हैं और कहीं पर भी ले जा सकते हैं. आकार में ये किसी स्मार्टफोन जितने साइज का ही है ऐसे में आप इसे अपनी हथेली पर भी रख कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कितनी है कीमत और क्या है खासियत 

अगर बात करें कीमत की तो ग्राहक इसे 2,299 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, लेकिन इसकी कीमत तकरीबन दोगुनी है और इस पर 54 फीसद का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है और उसी की वजह से ग्राहक इसे इतनी कम कीमत में खरीद सकते हैं. बता दें कि इसमें आपको साथ में ही रोल्स भी ऑफर किए जाते हैं जो प्रिंटिंग के काम आते हैं. ब्लूटूथ से कनेक्ट हो जाने की वजह से आप डॉक्यूमेंट्स को सीधा अपने स्मार्टफोन से प्रिंटर में भेज सकते हैं और इन्हें प्रिंट कर सकते हैं. ये प्रिंटर आपके बजट में फिट हो जाता है ऐसे में आप अगर चाहें तो इस ऑप्शन को आजमा सकते हैं और ये आपके काफी सारे काम आसान कर सकता है.  

Trending news