खतरनाक App की छुट्टी करेगा Google का ये नया फीचर, नहीं उठानी पड़ेगी किसी तरह की दिक्कत
Advertisement

खतरनाक App की छुट्टी करेगा Google का ये नया फीचर, नहीं उठानी पड़ेगी किसी तरह की दिक्कत

Google Play Protect आपके डिवाइस की सुरक्षा और बचाव करने में सहायता करता है. जब आप ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करते हैं, तब Google Play Protect उनकी जांच करता है.

खतरनाक App की छुट्टी करेगा Google का ये नया फीचर, नहीं उठानी पड़ेगी किसी तरह की दिक्कत

नई दिल्ली: बीते कुछ सालों में Apps के मार्फत डाटा चुराने, धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ी है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि किसी भी App को इंस्टाल करते समय उसकी प्रमाणिकता को जांचा-परखा जाए. अगर कोई गलत App आपके मोबाइल में इंस्टाल हो जाए यह ऐप्स आपकी वित्तीय जानकारी को चुरा सकते हैं. इसके द्वारा आपके साथ बैंक फ्राड हो सकता है. इसलिए सतर्कता बरतनी बेहद जरूरी है. आईए जानते हैं कि किस तरह खुद को App के हमले से प्रोटेक्ट रखें.

  1. अब खतरनाक App से नहीं है डरने की जरूरत
  2. Google का ये नया फीचर है कमाल का
  3. इस तरह से काम करेगा Google Play Protect

Google Play Protect कैसे करता है काम
Google Play Protect आपके डिवाइस की सुरक्षा और बचाव करने में सहायता करता है. जब आप ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करते हैं, तब Google Play Protect उनकी जांच करता है. यह समय-समय पर आपका डिवाइस भी स्कैन करता है. अगर इसे नुकसान पहुंचा सकने वाले ऐप्लिकेशन मिलते हैं, तो आपको सूचना भेज सकता है. ऐप्लिकेशन को तब तक के लिए बंद कर सकता है, जब तक कि आप इसे अनइंस्टॉल नहीं कर देते. 

-Google Play स्टोर' किसी भी ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने से पहले, यह जांच करता है कि वह सुरक्षित है या नहीं.
-यह आपके डिवाइस में दूसरे स्रोतों से डाउनलोड किए गए, नुकसान पहुंचा सकने वाले ऐप्लिकेशन की जांच करता है.
-वह नुकसान पहुंचा सकने वाले किसी भी ऐप्लिकेशन के मिलने पर आपको चेतावनी देता है और आपके डिवाइस से नुकसान पहुंचाने वाले, जाने-पहचाने ऐप्लिकेशन हटाता है.

ऐसे चेक करें अपने App का स्टेटस
-Google Play स्टोर ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
-सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
-Play Protect पर टैप करें.
-"Play Protect सर्टिफिकेशन" सेक्शन में जाकर, आप देख सकते हैं कि आपका डिवाइस Play Protect से प्रमाणित है या नहीं.

ये भी पढ़ें, मोबाइल हो गया है चोरी तो वापस पाने में अब सरकार करेगी मदद, बस करना होगा ये काम

Google Play Protect को ओपन या बंद करना
-Google Play Protect डिफॉल्ट रूप से चालू रहता है, लेकिन आप उसे बंद कर सकते हैं.  सुरक्षा के लिहाज से Google Play Protect को हमेशा चालू रखें.
-Google Play स्टोर ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
-सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
-इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
-Play Protect की मदद से ऐप्लिकेशन स्कैन करें को चालू या बंद करें.

Trending news