Trending Photos
Realme 10 4G ने हाल ही में चीन में शुरुआत की और Realme 10 Pro+ भी जल्द ही आने वाला है. कंपनी ने पुष्टि की कि नया फोन 17 नवंबर को लॉन्च होगा और यहां तक कि कुछ फीचर्स को भी टीज किया. अब लेटेस्ट डेवलपमेंट में, हैंडसेट की कुछ लाइव तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं, जो हमें इसके डिजाइन पर एक अच्छी नजर देती हैं. एक ट्विटर यूजर ने आने वाले रियलमी 10 प्रो+ की लाइव इमेज शेयर की है, जो स्मार्टफोन के रिफ्लेक्टिव, ग्लॉसी बैक पैनल को दिखाती है. यह देखा जा सकता है कि हैंडसेट में पीछे की तरफ दो वर्टिकल रिंग्स हैं, जिसमें टॉप पर एक सेंसर है जबकि नीचे दो लेंस हैं.
realme 10 Pro+ 5G Closer Look [INDIAN VARIANT]#realme #realme10ProPlus5G #realme10ProSeries5G pic.twitter.com/gvmsryKbVJ
— Râmãn Sîñgh (@Raman_Singh8) November 12, 2022
Realme 10 Pro+ Specifications
लीक हुई तस्वीरों में हम Realme 10 Pro+ का फ्रंट नहीं देख सकते हैं. हालांकि, हाल ही में एक प्रोमो वीडियो से पता चला है कि हैंडसेट में पंच होल के साथ कर्व्ड डिस्प्ले होगा. कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि स्मार्टफोन काफी प्रीमियम दिखता है. पिछली रिपोर्टों से पता चलता है कि Realme 10 Pro + 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा जो फुल HD + रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 10-बिट रंग प्रदान करता है. इसमें एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा.
Realme 10 Pro+ Battery
Realme स्मार्टफोन डाइमेंशन 1080 चिपसेट द्वारा संचालित होगा जिसे 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा. हैंडसेट को अच्छा प्रदर्शन देना चाहिए. हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी होगी जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Realme 10 Pro+ Camera
फोटोग्राफी के लिए, Realme 10 Pro+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें संभवतः 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो/डेप्थ सेंसर शामिल होगा. फ्रंट में इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर