TRAI: 4G Download Speed में Jio सबसे फास्ट, अपलोड में Vodafone Idea ने मारी बाजी
Advertisement

TRAI: 4G Download Speed में Jio सबसे फास्ट, अपलोड में Vodafone Idea ने मारी बाजी

टेलीकॉम रेगुलेटर (TRAI) द्वारा आठ जून को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एयरटेल (Airtel) की एवरेज स्पीड सबसे कम 4.7 MBPS थी.

 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: टेलीकॉम रेगुलेटर (TRAI) के ताजा आंकड़ों के अनुसार मई में रिलायंस जियो (Reliance Jio) 4G सेक्शन में 20.7 मेगाबिट प्रति सेकेंड (MBPS) एवरेज डाउनलोड स्पीड (Download Speed) के साथ शीर्ष पर रही. जबकि 6.7 MBPS Deta Speed के साथ अपलोड सेक्शन में वोडाफोन आइडिया (VI) आगे रही.

VI से Jio से की स्पीड 3 गुना अधिक

आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान रिलायंस जियो 4G (Reliance Jio 4G) नेटवर्क की स्पीड में मामूली वृद्धि हुई, लेकिन यह कॉम्पटीटर वोडाफोन आइडिया (VI) के मुकाबले तीन गुना अधिक थी. वोडाफोन आइडिया (vodafone idea) की एवरेज डाउनलोड स्पीड 6.3 MBPS थी. वोडाफोन और आइडिया के अगस्त 2018 में विलय के बाद पहली बार ट्राई ने उनकी नेटवर्क स्पीड को जोड़ा है.

एयरटेल तीसरे नंबर पर

टेलीकॉम रेगुलेटर (TRAI) द्वारा आठ जून को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार एयरटेल (Airtel) की एवरेज स्पीड सबसे कम 4.7 MBPS थी. डाउनलोड स्पीड कंज्यूमर्स को Internet से Content तक पहुंचने में मदद करती है, जबकि अपलोड स्पीड उन्हें फोटो या वीडियो शेयर करने में मदद करती है.

यह भी पढ़ें: देश में मिला कोरोना का Delta Plus Variant, जानें कितना खतरनाक है ये?

BSNL की स्पीड चार्ट में ही नहीं

ट्राई के मुताबिक वोडाफोन आइडिया की मई में औसत अपलोड स्पीड 6.3 एमबीपीएस थी. इसके बाद रिलायंस जियो की अपलोड स्पीड 4.2 एमबीपीएस और भारती एयरटेल की 3.6 एमबीपीएस रही. सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने चुनिंदा क्षेत्रों में 4जी सेवा शुरू की है लेकिन इसकी नेटवर्क स्पीड ट्राई के चार्ट में नहीं है.

LIVE TV
 

Trending news