Reliance Jio ने कुछ प्रीपेड प्लान्स में अतिरिक्त डेटा देकर अपने ग्राहकों को खुश कर रहा है. आइए जानते हैं ज्यादा डेटा का फायदा कैसे उठाया जा सकता है, साथ ही बताएंगे कि किन प्रिपेड प्लान्स पर डेटा मिल रहा है...
Trending Photos
रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स में अतिरिक्त डेटा देकर अपने ग्राहकों को खुश कर रहा है. अब पहले से ज्यादा डेटा उसी कीमत में मिलेगा. अगर आपको हमेशा ज्यादा डेटा की जरूरत रहती है, तो ये आपके लिए एक अच्छी खबर है. आइए जानते हैं ज्यादा डेटा का फायदा कैसे उठाया जा सकता है, साथ ही बताएंगे कि किन प्रिपेड प्लान्स पर डेटा मिल रहा है...
इन दो प्लान्स पर मिल रहा ज्यादा डेटा
Jio Rs 399 Prepaid Plan
रिलायंस जियो अपने 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में और ज्यादा डेटा दे रहा है. अब आपको हर रोज 3GB की जगह 6GB डेटा मिलेगा, बिना किसी अतिरिक्त खर्च के. मानो आपको 61 रुपये का फ्री डेटा वाउचर मिल गया हो और ऊपर से, इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioCloud और अनलिमिटेड 5G डेटा का मजा भी ले सकते हैं (अगर आपके पास 5G कवरेज और कम्पैटिबल फोन है तो). ये प्लान पूरे 28 दिनों का है, यानी आप एक महीने तक जुड़े रह सकते हैं.
Jio Rs 219 Prepaid Plan
219 रुपये वाला प्लान, जो थोड़े समय के लिए रिचार्ज करने वालों के लिए बेस्ट है, उसे भी डेटा बढ़ोतरी का फायदा मिल रहा है. इस प्लान में पहले से ही रोज 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS शामिल हैं, लेकिन अब जियो इसमें 2GB का और डेटा जोड़ रहा है, मानो जेब में 25 रुपये का सरप्राइज मिल गया हो.
ये प्लान 14 दिनों का है और इसमें भी 399 रुपये वाले प्लान की तरह ही सारे फायदे मिलते हैं, जैसे JioTV, JioCinema, JioCloud और जहां उपलब्ध हो वहां अनलिमिटेड 5G डेटा.
ये प्लान भले ही थोड़े महंगे हों, लेकिन ज़्यादा डेटा मिलने से डेटा प्रेमी यूजर्स के लिए ये आकर्षक बनते हैं और अगर आप पहले से ही 5G का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अनलिमिटेड 5G डेटा तो जैसे सोने पे सुहागा. चाहे आपको ज्यादा डेटा चाहिए या सिर्फ अच्छा ऑफर पसंद है, Jio का अतिरिक्त डेटा ऑफर जरूर देखने लायक है. आपके लिए सबसे अच्छा प्लान आपकी ज़रूरतों और बजट पर निर्भर करता है, लेकिन इन बढ़े हुए ऑप्शन्स के साथ, Jio अब जुड़े रहना और मनोरंजन करना पहले से कहीं आसान बना रहा है.