Samsung Galaxy F22 हुआ लॉन्च, जानें क्या मिल रहा ऑफर और फीचर्स
Advertisement
trendingNow1936086

Samsung Galaxy F22 हुआ लॉन्च, जानें क्या मिल रहा ऑफर और फीचर्स

Samsung Galaxy F22 फोन 13 जुलाई से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. फोन पर अच्छा ऑफर भी मिल रहा है. जानें कीमत और फीचर्स.

Samsung Galaxy F22 हुआ लॉन्च, जानें क्या मिल रहा ऑफर और फीचर्स

नई दिल्ली: फाइनली Samsung Galaxy F22 लॉन्च हो गया है. F22 की बिक्री 13 जुलाई को दोपहर 12 बजे Flipkart और Samsung के आधिकारिक स्टोर पर शुरू होगी. बता दें Samsung की इस डिवाइस को पहले ही Flipkart पर लिस्ट किया जा चुका है. आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स.

Samsung Galaxy F22 की कीमत
Samsung Galaxy F22 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये है. वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 14,499 रुपये में आता है. 

फोन पर ऑफर
फोन 13 जुलाई से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. लॉन्च ऑफर के तहत फोन को प्री-ऑर्डर करने पर कंपनी 1 हजार रुपये की छूट भी दे रही है. यानी हैंडसेट की शुरुआती प्रभावी कीमत फिलहाल 11,499 रुपये है. 

कलर
सैमसंग के इस फोन को डेनिम ब्लैक और डेनिम ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा.

Samsung Galaxy F22 की स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy F22 में 6.4 इंच (1600 x 720 पिक्सल) एचडी+ इनफिनिटी-यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है जो 12nm प्रोसेसर पर बेस्ड है. ग्राफिक्स के लिए माली-G52 2EEMC2 GPU दिया गया है. हैंडसेट में 4 जीबी व 6 जीबी रैम का विकल्प मिलता है. फोन में 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. ड्यूल सिम वाले सैमसंग गैलेक्सी एफ22 में ड्यूल सिम सपॉर्ट मिलता है. फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड वनयूआई कोर 3.1 के साथ आता है. स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है. फोन 3.5 एमएम ऑडियो जैक, सैमसंग पे मिनी और डॉल्बी एटमस सपॉर्ट करता है. फोन का डाइमेंशन 160x 74 x 9.4 मिलीमीटर और वजन 203 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के इस फोन में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ग्लोनास/बायदू, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें, ऐसे पहचानें असली और नकली Apps, कई तरह के नुकसान से बच जाएंगे

बैटरी
हैंडसेट में 6000mAh बैटरी है जो 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है.

कैमरा
अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ रियर पर 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हैं. फोन में सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है.

Trending news