Samsung Galaxy S24 FE: लॉन्च हुआ तगड़ी डिजाइन वाला Smartphone, कैमरा और बैटरी भी जबरदस्त
Advertisement
trendingNow12448781

Samsung Galaxy S24 FE: लॉन्च हुआ तगड़ी डिजाइन वाला Smartphone, कैमरा और बैटरी भी जबरदस्त

Samsung Galaxy S24 FE लॉन्च हो चुका है. आप इस फोन को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. कंपनी ने अभी तक कीमत का खुलासा नहीं किया है, जिसको बहुत जल्द पेश किया जा सकता है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy S24 FE की कीमत और फीचर्स...

 

Samsung Galaxy S24 FE: लॉन्च हुआ तगड़ी डिजाइन वाला Smartphone, कैमरा और बैटरी भी जबरदस्त

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस24 सीरीज़ में एक नया फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम गैलेक्सी एस24 एफई है. यह फोन इस सीरीज़ का सबसे सस्ता फोन है और इसमें बहुत सारे अच्छे फीचर्स हैं, जैसे कि गैलेक्सी एआई. आप इस फोन को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. कंपनी ने अभी तक कीमत का खुलासा नहीं किया है, जिसको बहुत जल्द पेश किया जा सकता है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy S24 FE की कीमत और फीचर्स...

Samsung Galaxy S24 FE price

सैमसंग गैलेक्सी एस24 एफई दो मॉडल में आता है - 8GB रैम + 128GB और 8GB रैम + 256GB. इस फोन की कीमत अमेरिका में 699.99 डॉलर (लगभग 54,360 रुपये) से शुरू होती है और सबसे महंगा मॉडल 749.99 डॉलर (लगभग 59,378 रुपये) का है. आप इस फोन को अमेरिका में प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. यह फोन चार रंगों में आता है - नीला, ग्रेफाइट, ग्रे और मिंट. यह फोन 3 अक्टूबर से अमेरिका में बिकना शुरू होगा. लेकिन कंपनी ने अभी तक भारत में इस फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं बताया है. आप इस फोन को सैमसंग की भारत की वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Samsung Galaxy S24 FE specifications

सैमसंग गैलेक्सी एस24 एफई में Samsung Exynos 2400e प्रोसेसर है, जो बहुत तेज है. इसमें 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज है. यह फोन Android 14 पर चलता है और इसमें बहुत सारे AI फीचर्स हैं, जैसे कि गैलेक्सी एस24 सीरीज़ के दूसरे फोन में. इस फोन में 6.7 इंच का FHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो बहुत अच्छा दिखता है और बहुत ज्यादा ब्राइटनेस देता है. इस डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass Victus लगा हुआ है, जो इसे बहुत मज़बूत बनाता है. इस फोन में IP68 रेटिंग है, इसलिए आप इसे पानी में भी ले जा सकते हैं. यह फोन एल्युमीनियम से बना है, इसलिए यह बहुत मज़बूत है.

इस फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं - 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8MP का टेलीफोटो कैमरा. सेल्फी के लिए इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा है. इस फोन में 4,700mAh की बैटरी है, जो बहुत जल्दी चार्ज होती है. आप इस फोन में दो सिम कार्ड या दो ई-सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.3, NFC, NavIC और बहुत सारे दूसरे फीचर्स हैं. यह फोन 213 ग्राम का है और इसका साइज़ 162.0 x 77.3 x 8.0 है.

Trending news