नए जैसा हो जाएगा स्मार्टफोन, इन Samsung यूजर्स को मिलेगा एंड्रॉयड 15 का अपडेट
Advertisement
trendingNow12137592

नए जैसा हो जाएगा स्मार्टफोन, इन Samsung यूजर्स को मिलेगा एंड्रॉयड 15 का अपडेट

Samsung Android 15 Update: सैमसंग एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. जल्द ही सैमसंग अपने गैलेक्सी फोन में एंड्रॉयड 15 पर आधारित One UI 7.0 अपडेट देगा. आइए आपको बताते हैं कि कौन-से सैमसंग स्मार्टफोन्स पर ये नया अपडेट मिलने वाला है. 

samsung galaxy

अगर आपके पास सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन है, तो आपके लिए अच्छी खबर है. Google ने हाल ही में पिक्सल फोन के लिए एंड्रॉयड 15 जारी किया है. तब से सभी को इंतजार है कि ये अपडेट सैमसंग फोन पर कब आएगा. सैमसंग एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है. जल्द ही सैमसंग अपने गैलेक्सी फोन में एंड्रॉयड 15 पर आधारित One UI 7.0 अपडेट देगा. आइए आपको बताते हैं कि कौन-से सैमसंग स्मार्टफोन्स पर ये नया अपडेट मिलने वाला है. 

सैमसंग दे रहा ज्यादा अपडेट

पहले सैमसंग कम अपडेट देता था, लेकिन अब चीजें बदल गई हैं. अब सैमसंग अपने ज्यादातर गैलेक्सी फोन को 3 बड़े ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच देता है. नई Galaxy S24 सीरीज को तो पूरे 7 साल तक अपडेट मिलेंगे. इसका मतलब है कि जो भी गैलेक्सी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 या उससे ऊपर के साथ आया है, उसे एंड्रॉयड 15 का अपडेट मिलने की संभावना है. कुछ पुराने मॉडल (जो एंड्रॉयड 11 के साथ आए थे) को भी उनकी पॉपुलैरिटी और हार्डवेयर के आधार पर अपडेट मिल सकता है.

किन गैलेक्सी फोन को मिलेगा एंड्रॉयड 15 अपडेट

आने वाले स्मार्टफोन जैसे Galaxy A55 और A35 को तो वैसे भी नया अपडेट मिलेगा. इसलिए उनकी बात छोड़ दें. आइए आपको बताते हैं कि किन पुराने फोन को ये अपडेट मिल सकता है. 

Galaxy S सीरीज

S24 Ultra, S24+, S24, S23 Ultra, S23+, S23, S23 FE, S22 Ultra, S22+, S22, S21 FE, S21 Ultra, S21+ और S21

Galaxy Z सीरीज

Z Fold 5, Z Flip 5, Z Fold 4, Z Flip 4, Z Fold 3 और Z Flip 3

Galaxy A सीरीज

A73, A72, A54, A53, A34, A33, A25, A24, A23, A15 5G और A14 5G

Galaxy Tab सीरीज

Tab S9 FE+, Tab S9 FE, Tab S9 Ultra, Tab S9+, Tab S9, Tab S8 Ultra, Tab S8+ और Tab S8

Galaxy F सीरीज

F54, F34 और F15

Galaxy M सीरीज

M54, M34, M53, M33 और M15

इस लिस्ट को सैमसंग की अपडेट पॉलिसी और मौजूदा फोन के हिसाब से बनाया गया है. इस लिस्ट में बदलाव हो सकते हैं.

कब आएगा एंड्रॉयड 15 अपडेट

सामान्य तौर पर गूगल के एंड्रॉयड को रिलीज करने के कुछ महीने बाद ही सैमसंग अपना One UI अपडेट देता है. इसलिए उम्मीद है कि एंड्रॉयड 15 पर आधारित One UI 7.0 अपडेट 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में आ सकता है. कुछ फोन के लिए सैमसंग अपडेट रिलीज करने से पहले बीटा प्रोग्राम भी चला सकता है. 

Trending news