सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6, जानें खासियत
Advertisement
trendingNow12330390

सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6, जानें खासियत

Samsung Galaxy Z Fold 6 Launch: सैमसंग ने अपने फोल्डेबल फोन्स की नई सीरीज Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 को लॉन्च कर दिया है. ये दोनों ही फोन्स दमदार Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और कई सारी खास AI फीचर्स से लैस हैं. 

सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6, जानें खासियत

Samsung Galaxy Z Flip 6 Launch: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने दो फोल्डेबल फोन्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने अपने फोल्डेबल फोन्स की नई सीरीज Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 को लॉन्च कर दिया है. ये दोनों ही फोन्स दमदार Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और कई सारी खास AI फीचर्स से लैस हैं. इन फोन्स को बनाने में आर्मर एल्यूमीनियम और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का इस्तेमाल किया गया है, ताकि ये पहले से कहीं ज्यादा टिकाऊ हों. इतनी सारी सुरक्षा के बाद भी ये अब तक के सबसे पतले और हल्के फोल्डेबल फोन्स हैं.

दोनों ही फोन्स में बेहतर कूलिंग के लिए वेपर चेंबर लगाए गए हैं. फ्लिप 6 इस फीचर वाला पहला फ्लिप फोन है. इससे फोन गर्म नहीं होगा और अच्छी परफॉर्मेंस देगा. आप आज ही यानी 10 जुलाई से Samsung Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं. ये फोन 24 जुलाई से बिकने शुरू हो जाएंगे.

क्या-क्या कलर ऑप्शन हैं?
गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 सिल्वर शैडो, पिंक और नेवी तीन कलर ऑप्शंस में आएगा. वहीं, गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 सिल्वर शैडो, यलो, ब्लू और मिंट चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. अगर आप सीधे सैमसंग की वेबसाइट से इन्हें खरीदते हैं, तो आपके पास फोल्ड 6 के लिए क्राफ्टेड ब्लैक और व्हाइट का विकल्प और फ्लिप 6 के लिए पीच कलर का विकल्प भी होगा.

Samsung Galaxy Z Fold 6 की खासियत

1. लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर
2. 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज
3. 7.6 इंच की बड़ी स्क्रीन और 6.3 इंच की कवर स्क्रीन, दोनों ही 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ
4. तीन कैमरे वाला सेटअप (50MP वाइड, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 10MP टेलीफोटो)
5. सेल्फी के लिए कवर स्क्रीन पर 10MP कैमरा और इनर स्क्रीन पर 4MP अंडर-डिस्प्ले कैमरा
6. 4400 mAh की बैटरी, वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है
7. लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम

Samsung Galaxy Z Flip की खासियत

1. लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर
2. 12GB रैम और 256GB या 512GB स्टोरेज
3. 6.7 इंच की मेन स्क्रीन और 3.4 इंच की कवर स्क्रीन
4. 10MP फ्रंट कैमरा और डुअल रियर कैमरा (12MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP वाइड)
5. 4000 mAh की बैटरी, वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है
6. Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम

Trending news