WhatsApp यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लेकर आता रहता है. जिससे उनका ऐप के प्रति मजा बना रहे. अभी कई ऐसे फीचर है जो आने वाले समय में यूजर्स को मिलेंगे. WhatsApp ने अभी तक कोई ऐसा फीचर लेकर नहीं आया जिससे मैसेज शेड्यूल किया जा सके.
Trending Photos
नई दिल्ली: WhatsApp यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लेकर आता रहता है. जिससे उनका ऐप के प्रति मजा बना रहे. अभी कई ऐसे फीचर है जो आने वाले समय में यूजर्स को मिलेंगे. WhatsApp ने अभी तक कोई ऐसा फीचर लेकर नहीं आया जिससे मैसेज शेड्यूल किया जा सके. कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने दोस्तों या परिजनों का जन्मदिन और एनिवर्सरी इत्यादी याद नहीं रहते हैं. वो चाहते हैं कि ऐसा कोई फीचर हो जिससे वो पहले ही जन्मदिन और एनिवर्सरी की शुभकामना वाला मैसेज शेड्यूल कर दें. फिर भी आप WhatsApp मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं. आइये आपको बताते हैं.
-इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करनी होगी जिसका नाम SKEDit है. यह एक थर्ड पार्टी ऐप है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें.
-ऐप के इंस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करें और साइन-इन करें.
-इसके बाद मेन मैन्यू में जाएं और WhatsApp पर टैप करें.
ये भी पढ़ें, Facebook ने लॉन्च किया Covid-19 अनाउंसमेंट टूल, इस तरह से करेगा आपकी मदद
VIDEO
-फिर आपके कुछ परमीशन मांगी जाएंगी. इन सभी को आपको Allow या Grant करना होगा.
-इसके बाद आपको Enable Accessibility पर टैप करना होगा. इसके बाद फिर SKEDit पर जाएं. फिर टॉगल को ऑन कर दें. एक बार फिर आपको Allow पर टैप करना होगा.
-यह सब करने के बाद आपको फिर से ऐप पर वापस जाना होगा. अब जिसे भी आप मैसेज भेजना चाहते हैं उस कॉन्टैक्ट का चुनाव करें. इसके बाद मैसेज लिखें.
-इसके बाद आपको डेट और टाइम सेलेक्ट करना होगा. यहां एक अन्य विकल्प भी मौजूद होगा कि क्या आप इस मैसेज को रिपीट करना चाहते हैं या नहीं.
-आखिरी में नीचे की तरफ आपको एक टॉगल ऑप्शन दिखाई देगा. यहां पर Ask Me Before Sending का विकल्प होगा. अगर आप इसे सेलेक्ट करते हैं तो आपके मैसेज भेजने से पहले पूछा जाएगा. वहीं, अगर आप इसे ऑफ करते हैं तो बिना आपसे पूछे मैसेज Send कर दिया जाएगा.