American Government स्मार्ट पैंट, शर्ट और अंडवियर विकसित कर रही है, जो ऑडियो, वीडियो और लोकेशन को ट्रैक कर सकेगी. इसको नॉर्मल कपड़ों की तरह थोया जा सकेगा. डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस ने AST में सबसे बड़ा निवेश किया है.
Trending Photos
अमेरिकी सरकार 22 मिलियन डॉलर खर्च करके रेडी टू वियर सर्विलांस क्लोदिंग विकसित कर रही है. इन कपड़ों में ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग और लोकेशन डेटा ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं होंगी. यानी अमेरिकी सरकारी स्मार्ट ईशर्ट, पैंड और अंडरवियर तैयार रही है. जिससे रिकॉर्डिंग हो सकेगी. इसे स्मार्ट इलेक्ट्रिकली पावर्ड एंड नेटवर्क्ड टेक्सटाइल सिस्टम प्रोग्राम नाम दिया गया है. इसका उपयोग सरकार कानून प्रवर्तन, राष्ट्रीय सुरक्षा और अन्य उद्देश्यों के लिए कर सकती है. आप कहां हैं और क्या कर रह हैं... इन सभी की जानकारी प्राप्त करेगी.
Smart E-Underwear
स्मार्ट कपड़े, जिन्हें एक्टिव स्मार्ट टेक्सटाइल (AST) भी कहा जाता है, अब नॉर्मल कपड़ों की तरह ही धोए जा सकेंगे. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस ने AST में सबसे बड़ा निवेश किया है. इस निवेश का इस्तेमाल स्मार्ट ई-पैंट और ऐसे अंडरवियर को विकसित करने के लिए किया जा रहा है जो आपकी हर गतिविधि को रिकॉर्ड कर सके.
ऐसा क्यों हो रहा है?
स्मार्ट ई-पैंट और अंडरवियर को डिफेंस और सिक्योरिटी के लिए विकसित किया जा रहा है. इन प्रोडक्ट का इस्तेमाल सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को निगरानी और सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया जाएगा. इससे उन्हें ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इस प्रोजेक्ट डायरेक्टर में शामिल लोगों का कहना है कि इससे इंसान काफी हद तक फ्री हो जाएगा. हालांकि, कुछ लोगों को प्राइवेसी की चिंता है. उनका मानना है कि इन कपड़ों का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया सकेगा. लेकिन अभी सिर्फ काम चल रहा है. इसको लेकर सरकार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. हो सकता है कि यह सिर्फ स्पेशल लोगों के लिए तैयार की जा रही हो.