ऐसा Diwali Offer नहीं मिलेगा दोबारा! सिर्फ 99 रुपये में मिल रहा 32-इंच का Smart TV, बिक रहा धड़ल्ले से
Advertisement
trendingNow11403285

ऐसा Diwali Offer नहीं मिलेगा दोबारा! सिर्फ 99 रुपये में मिल रहा 32-इंच का Smart TV, बिक रहा धड़ल्ले से

Smart TV Just At Rs 99: अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं और बजट कम है तो यह सेल आपके काम की हो सकती है. Thomson की 14,499 MRP वाले 32-इंच के स्मार्ट टीवी को 99 रुपये में खरीदा जा सकता है. आइए बताते हैं कैसे..

 

ऐसा Diwali Offer नहीं मिलेगा दोबारा! सिर्फ 99 रुपये में मिल रहा 32-इंच का Smart TV, बिक रहा धड़ल्ले से

Flipkart Big Diwali Sale: फ्लिपकार्ट पर बिग दिवाली सेल की शुरुआत हो चुकी है. यह सेल दिवाली से एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर तक चलने वाली है. इस सेल में स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर धमाकेदार डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं और बजट कम है तो यह सेल आपके काम की हो सकती है. Thomson की 14,499 MRP वाले 32-इंच के स्मार्ट टीवी को 99 रुपये में खरीदा जा सकता है. आइए बताते हैं कैसे...

Flipkart Big Diwali Sale: Thomson 9A Series 32 inch Smart TV Offers And Discounts

Thomson 9A Series 32 inch Smart TV की लॉन्चिंग प्राइज 14,499 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट पर 8,999 रुपये में उपलब्ध है. उसके बाद भी कई ऑफर्स हैं, जिससे टीवी की कीमत को काफी कम किया जा सकता है. 

Flipkart Big Diwali Sale: Thomson 9A Series 32 inch Smart TV Bank Offer

Thomson 9A Series 32 inch Smart TV को खरीदने के लिए अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 900 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. उसके बाद टीवी की कीमत 8,099 रुपये हो जाएगी. उसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे टीवी की कीमत और कम हो जाएगी. 

Flipkart Big Diwali Sale: Thomson 9A Series 32 inch Smart TV Exchange Offer

Thomson 9A Series 32 inch Smart TV पर 8000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है. अगर आप पुराना टीवी एक्सचेंज करते हैं तो आपको इतना ऑफ मिल जाएगा, लेकिन 8,000 रुपये का ऑफ तभी मिलेगा जब आपका पुराना टीवी अच्छी कंडीशन में हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो टीवी की कीमत 99 रुपये हो जाएगी. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news