Hackers करने वाले हैं आपके Smartphone पर ATTACK! बचना है तो तुरंत डिलीट करें ये Apps
Advertisement

Hackers करने वाले हैं आपके Smartphone पर ATTACK! बचना है तो तुरंत डिलीट करें ये Apps

अब ऐसे ऐप्स की लिस्ट सामने आई है, जिसने यूजर्स को निशाना बनाया है. लिस्ट में 38 ऐप्स के नाम हैं. McAfee ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इन ऐप्स के जरिए यूजर्स को ना सिर्फ अनचाहे ऐड्स दिखाए जा रहे हैं, बल्कि उनके डाटा के साथ भी छेड़छाड़ की जा सकती है.

Hackers करने वाले हैं आपके Smartphone पर ATTACK! बचना है तो तुरंत डिलीट करें ये Apps

Smartphone लोगों की अहम हिस्सा बन चुका है. बढ़ते क्रेज को देखते हुए हैकर्स भी शातिर हो गए हैं. वो अब लोगों के स्मार्टफोन में खुसकर डकैती कर रहे हैं. अगर आप भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको मैलवेयर और स्पाईवेयर जैसे खतरों से सावधान रहना होगा. अब ऐसे ऐप्स की लिस्ट सामने आई है, जिसने यूजर्स को निशाना बनाया है. लिस्ट में 38 ऐप्स के नाम हैं. McAfee ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इन ऐप्स के जरिए यूजर्स को ना सिर्फ अनचाहे ऐड्स दिखाए जा रहे हैं, बल्कि उनके डाटा के साथ भी छेड़छाड़ की जा सकती है.

साइबर सुरक्षा कंपनी ने बताया है कि उन ऐप्स की सूची अब सामने आई है, जिन्हें 3.5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है. इन ऐप्स में से लगभग सभी लोकप्रिय गेम जैसे माइनक्राफ्ट शामिल हैं जो अपने यूजर्स को एक बेहतर अनुभव देने का दावा करते हैं. माइनक्राफ्ट एक लोकप्रिय PC और कंसोल गेम है, जिसके मोबाइल वर्जन भी हैं. इन ऐप्स ने माइनक्राफ्ट के मुफ्त विकल्प के दावे को बताया था.

इस तरह किया जा रहा टारगेट

साइबर सुरक्षा कंपनी McAfee ने बताया है कि Block Box Master Diamond ऐप का एनालिसिस करते समय उनकी टीम ने खुलासा किया कि यह यूजर के डिवाइस पर ढेरों ऐड दिखा रही थी, जो डिवाइस को स्लो बनाती थी और डिवेलपर गलत ढंग से कमाई की कोशिश कर रहे थे. इससे बदतर बात यह है कि बहुत सारे यूजर्स को पता भी नहीं था कि बैकग्राउंड में लगातार ऐड स्ट्रीम किए जा रहे हैं. McAfee ने इस तरह के माल्वेयर्स से सावधान रहने की सलाह दी है.

इन ऐप्स को फौरन करें फोन से डिलीट

- Block Box Master Diamond

- Block Rainbow Sword Dragon

- Craft Rainbow Mini Builder

- Block Forrest Tree Crazy

- Craft Clever Monster Castle

- Block Rainbow Monster Castle

- Block Fun Rainbow Builder

- Craft Dragon Diamond Robo

- Block Monster Diamond Dragon

- Craft World Fun Robo

- Block Pro Forrest Diamond

- Block Game Skyland Forrest

- Craft Mini Lucky Fun

- Block Pixelart Tree Pro

- Craft Sword Mini Fun

- Block Box Skyland Sword

- Craft Monster Crazy Sword

- Block Earth Skyland World

- Block World Tree Monster

जानकारी के लिए बता दें, कि गूगल प्ले स्टोर ने इन ऐप्स को लिस्टिंग से हटा दिया है. लेकिन जिन्होंने इन ऐप्स को अपने फोन में इंस्टॉल किया है, उनको खुद से ही फोन से ऐप को अनइंस्टॉलेशन करना होगा. 

Trending news