Thomson 8 kg Semi Automatic पर मची है लूट! डिस्काउंट इतना तगड़ा कि तुरंत करेंगे बुकिंग
Advertisement
trendingNow11449456

Thomson 8 kg Semi Automatic पर मची है लूट! डिस्काउंट इतना तगड़ा कि तुरंत करेंगे बुकिंग

Washing Machine Deal: अगर आप किफायती कीमत में एक वॉशिंग मशीन खरीदने का मन बना रहे हैं तो फ्लिपकार्ट पर आपके पास तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीदारी का अच्छा मौका है, दरअसल प्लेटफॉर्म पर अच्छा ऑफर दिया जा रहा है जिसके बारे में आपको भी जानना चाहिए.  

Photo Credit: Flipkart.com

Washing Machine Discount: Washing Machine खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए ये अच्छा मौका है क्योंकि फ्लिपकार्ट पर इतनी तगड़ी डील ऑफर की जा रही है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. दरअसल एक वॉशिंग मशीन है जिस पर कंपनी तगड़ी डील ऑफर कर रही है और आप भी अगर इस वॉशिंग मशीन पर डिस्काउंट हासिल करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए इसकी डील लेकर आए हैं. जिसके बारे में आपको समझ जाना चाहिए. 

कौन सा है ये Washing Machine जिस पर मिल रहा है डिस्काउंट 

Thomson 8 kg Semi Automatic Top Load वॉशिंग मशीन ही वो ऑप्शन है जिस पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप इसे खरीदते हैं तो यकीनन आप भारी बचत कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस वॉशिंग मशीन की असल कीमत वैसे तो 11,499 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पहले से ही इसकी खरीदारी पर 21 फीसद का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. इस डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस Washing Machine को महज 8,990 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको भी अगर इस Washing Machine को खरीदना है तो इस लिस्टेड प्राइज पर खरीद सकते हैं. 

अभी खत्म नहीं हुआ है ऑफर 

अगर आपको लग रहा है कि ऑफर यहीं पर खत्म हो जाता है तो ऐसा नहीं है क्योंकि ग्राहक और ज्यादा डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं और इसके लिए ग्राहकों को किसी तरह की मशक्कत करने की जरूरत नहीं है. दरअसल ग्राहकों को इस सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की खरीदारी पर एक तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. इस एक्सचेंज बोनस में ग्राहकों को 2,200 रुपये की छूट मिल रही है. आपको बता दें कि ग्राहक इस छूट का फायदा तब ही ले सकते हैं जब उनके पास एक्सचेंज करने के लिए कोई पुराना वॉशिंग मशीन होगा, ऐसे में 8,990 के लिस्टेड प्राइज में से 2,200 रुपये की रकम कम हो जाएगी और ग्राहकों को इस वॉशिंग मशीन के लिए महज 6790 रुपये चुकाने पड़ेंगे.    

Trending news